बूंदी. रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर ट्रक, कार, बाइक और जीप की एक साथ भिड़ंत हो गई. हादसे इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. जबकि एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार नानकपुरिया देवपुरा निवासी कशिश 13 साल और उसकी छोटी बहिन अपने दादा के साथ नमाना रोड जा रहे थे. तभी अचानक से पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे कशिश की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. हादसे में एक गंभीर घायल को कोटा रेफर कर दिया गया है. सभी घायल बूंदी निवासी ही बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. बूंदीः सभापति मधु नुवाल ने किया जैतसागर झील के किनारे सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण
बताया जा रहा है कि रामगंज बालाजी के यहां पर ट्रक और कार अचानक से अनियंत्रित हो गए. इसी के साथ बाइक ओर जीप भी अनियंत्रित हो गए और ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और यह हादसा पेश आया है. घटना में एक के बाद एक चारों वाहन टकरा गए. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा इस दौरान घटित नहीं हुआ है लेकिन हादसे के तुरंत बाद फोरलेन पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने मौके पर वाहनों को क्रेन की मदद से एक साइड करवाया और जाम को खुलवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं गुरुवार को भी सिलौट चौराहे पर एक साथ तीन वाहन टकरा गए थे. हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने मृतक किशोरी का शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.