बूंदी. वीडियो के जरिए विवादों में रहने वाली पायल रोहतगी को बूंदी की कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. ऐसे में मंगलवार देर शाम रोहतगी बूंदी के जेल से रिहा हो गईं. उसके बाद बूंदी में ही पायल फिलहाल अभी रुकी हुई हैं. बता दें कि उनके समर्थकों ने पायल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पायल ने उनसे मुलाकात भी की और अपने अनुभव शेयर की.
पायल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राजस्थान के अंदर अभिव्यक्ति की आजादी पर मुझे लगता है कि शायद प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी के चलते मुझ पर यह कार्रवाई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने कोर्ट में जेल जाने की बात सुनी तो मैं इमोशनल हो गई थी. मुझे एकदम डर लगने लगा था कि कैसा वातावरण होगा, कैसी जेल होगी, कैसे सोने के लिए बिस्तर होगा, कैसी व्यवस्था होगी.
उन्होंने कहा कि वह जैसे ही बूंदी जेल में पहुंचीं, वहां के स्टाफ ने उनसे अच्छा बर्ताव किया. जब वह महिला कैदी वार्ड में पहुंचीं तो महिला कैदी वार्ड में वहां की महिलाओं ने उनसे अपनी कहानियां शेयर की. जो उन्हें काफी अच्छी लगी. यही नहीं वहां पर उन्हें मिलने वाले खाने को भी मैंने अच्छी तरह से खाया, मूली की सब्जी उन्होंने पहली बार खाई और बूंदी जेल में उन्हें काफी ठंड भी लगी.
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि मैं वीडियो बनाना बंद नहीं करूंगी. सोशल मीडिया पर मैं एक्टिव रहूंगी. उन्होंने कहा कि वीडियो बनाना मेरी स्वतंत्रता है और ऐसे ही वीडियो में बनाऊंगी, जिससे मुझे कानून के दायरे में नहीं आना पड़े और मैं मेरे समर्थकों के कहना चाहती हूं कि मुझे नहीं पता था कि इतने राज्यों में मेरे समर्थक हैं. उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के समर्थकों को धन्यवाद जताया है. उन्होंने उनके इस वक्त में उनका साथ दिया उनके राजनीति में आने वाले सवालों पर कहा कि यह मैं कह नहीं सकती राजनीति में आना नहीं आना, लेकिन राजनीति में आऊंगी तो यह भगवान ही तय करेगा.
रोहतगी ने कहा है कि मुझे अफसोस है कि पहले दिन जब मैं कोर्ट में थी तो मेरे वकील द्वारा काफी बहस कोर्ट में की गई. लेकिन कोर्ट ने हमारी दलील को नहीं सुना और मुझे जेल भेज दिया. उन्होंने साथ में बूंदी की तारीफ करते हुए कहा कि बूंदी काफी अच्छा शहर है यहां का वातावरण अच्छा है यहां के लोग अच्छे हैं. मुझे अफसोस है कि मैं इस कंडीशन में इस शहर को देख नहीं पाई, लेकिन समय मिलेगा तो जरूर मैं बूंदी आऊंगी.