ETV Bharat / state

बूंदीः देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम जारी, डिलीट हो गया था ईवीएम का डाटा - Delunda Gram Panchayat Sarpanch

पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में देलुन्दा ग्राम पंचायत का परिणाम डिलीट हो जाने के बाद रविवार को एक बार फिर से बूथ का मतदान करवाया गया. इस त्रिकोणीय संघर्ष में पूजा मीणा 46 वोटों से देलुन्दा ग्राम पंचायत की सरपंच बन गई है. पूजा मीणा के पति दीपक मीणा भी टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत चुके है.

देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव, Delunda gram panchayat election, Bundi News, Delunda Gram Panchayat Sarpanch
देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:14 PM IST

बूंदी. तालेड़ा पंचायत समिति की देलंदा ग्राम पंचायत में दूसरी बार हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां पर सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा.जिसके बाद सरपंच पद हेतु मतगणना हुई. जहां मतदान समाप्ति के कुछ देर बाद ही परिणाम जारी हो गया. जिसमें 46 वोटों से पूजा मीणा सरपंच निर्वाचित हुई है.

देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित

बता दें कि इस ग्राम पंचायत में एसटी महिला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था और तीनों ही महिलाएं प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में दम दम लगा चुकी थी. एक बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया था, जिसके बाद बूथ 93 पर फिर से चुनाव हुए. जिसने सब की मंशा पर पानी फेर दिया.

ये पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

रविवार को हुए चुनाव में सुबह से ग्रामीणों का हुजूम मतदान केंद्र पर देखा गया. सुबह 8:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया का उत्साह दोपहर तक देखा गया. 5:00 बजे तो मतदान समाप्ति की घोषणा हो गई. जिसके बाद प्रत्याशियों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया. जहां पर तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन को खोला गया और परिणाम जारी किए गए. परिणाम में पूजा मीणा 46 वोट से विजय घोषित की गई. आरओ रामप्रसाद मीणा ने विजय प्रत्याशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सरपंच निर्वाचित किया.

ये पढ़ेंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना

बता दें कि सरपंच प्रत्याशी कमलेश मीणा को 216, रामकन्या बाई को 1 हजार 10 और पूजा मीणा को 1 हजार 56 वोट मिले हैं. जिसमे से पूजा मीणा 46 वोट से विजय रही है. इस दौरान सरपंच पूजा मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामकन्या बाई के पैर छूकर आशिर्वाद लिया.

देलुन्दा गावं में पत्नी पूजा मीणा सपरंच बनी. वहीं, तो उधर इसी पंचायत समिति के टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से पति दीपक मीणा पूर्व के तीसरे चरण में सरपंच बन चुके है. दोनों पति-पत्नी सरपंच बने तो परिवार सहित ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी का माहौल रहा है.

बूंदी. तालेड़ा पंचायत समिति की देलंदा ग्राम पंचायत में दूसरी बार हुए चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां पर सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा.जिसके बाद सरपंच पद हेतु मतगणना हुई. जहां मतदान समाप्ति के कुछ देर बाद ही परिणाम जारी हो गया. जिसमें 46 वोटों से पूजा मीणा सरपंच निर्वाचित हुई है.

देलुन्दा ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम घोषित

बता दें कि इस ग्राम पंचायत में एसटी महिला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था और तीनों ही महिलाएं प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में दम दम लगा चुकी थी. एक बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हो गया था, जिसके बाद बूथ 93 पर फिर से चुनाव हुए. जिसने सब की मंशा पर पानी फेर दिया.

ये पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

रविवार को हुए चुनाव में सुबह से ग्रामीणों का हुजूम मतदान केंद्र पर देखा गया. सुबह 8:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया का उत्साह दोपहर तक देखा गया. 5:00 बजे तो मतदान समाप्ति की घोषणा हो गई. जिसके बाद प्रत्याशियों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया. जहां पर तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन को खोला गया और परिणाम जारी किए गए. परिणाम में पूजा मीणा 46 वोट से विजय घोषित की गई. आरओ रामप्रसाद मीणा ने विजय प्रत्याशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सरपंच निर्वाचित किया.

ये पढ़ेंः अजमेरः कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए पति-पत्नी, हनीमून मनाने गए थे चाइना

बता दें कि सरपंच प्रत्याशी कमलेश मीणा को 216, रामकन्या बाई को 1 हजार 10 और पूजा मीणा को 1 हजार 56 वोट मिले हैं. जिसमे से पूजा मीणा 46 वोट से विजय रही है. इस दौरान सरपंच पूजा मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामकन्या बाई के पैर छूकर आशिर्वाद लिया.

देलुन्दा गावं में पत्नी पूजा मीणा सपरंच बनी. वहीं, तो उधर इसी पंचायत समिति के टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से पति दीपक मीणा पूर्व के तीसरे चरण में सरपंच बन चुके है. दोनों पति-पत्नी सरपंच बने तो परिवार सहित ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी का माहौल रहा है.

Intro:बूंदी में पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण में देलुन्दा ग्राम पंचायत का परिणाम डिलीट हो जाने के बाद आज फिर से एक बूथ का मतदान करवाया गया था । जहां पर परिणाम जारी हो गया है और त्रिकोणीय संघर्ष में पूजा मीणा 46 फोटो से देलुन्दा ग्राम पंचायत की सरपंच बन गई है । यहां पर पूजा मीणा के पति दीपक मीणा भी हाल ही में हुए चुनाव मैं सरपंच बने थे दोनों पति पत्नी सरपंच बनने के बाद परिवार सहित ग्रामीणों में उत्साह है । वही जीत के बाद सरपंच बनी पूजा मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के पैर छूकर आशीर्वाद भी मांगा है ।


Body:बूंदी के तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम देलंदा पंचायत के परिणाम जारी हो गए हैं । यहां पर सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान जारी रहा उसके बाद सरपंच पद हेतु मतगणना हुई । जहां मतदान समाप्ति के कुछ देर बाद ही परिणाम जारी हो गया जिसमें 46 वोटों से पूजा मीणा सरपंच निर्वाचित हुई है । यहां आपको बता दें कि इस ग्राम पंचायत में एसटी महिला सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था और तीनों ही महिलाएं प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में दम दम लगा चुकी थी और एक बूथ पर ईवीएम मशीन का डाटा डिलीट हुआ तो बूथ 93 पर फिर से चुनाव हुए जिसने सब की मंशा पर पानी फेर दिया। आज हुए चुनाव में सुबह से ग्रामीणों का हुजूम मतदान केंद्र पर देखा गया सुबह 8:00 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया दोपहर तक उत्साह के साथ ग्रामीणों में देखी गई। बाद में मतदान केंद्र पर मतदाताओं का पहुंचना धीरे-धीरे कम हो गया और मतदान केंद्र पर एक-एक कर मतदाता पहुंचने लगे और सन्नाटा पसर गया । जैसे ही 5:00 बजे तो मतदान समाप्ति की घोषणा हो गई और प्रत्याशियों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया जहां पर तीनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीन को खोला गया और परिणाम जारी किए गए । जहां पर परिणाम में पूजा मीणा 46 वोट से विजय घोषित की गई यहां पर मौके पर आरओ रामप्रसाद मीणा द्वारा विजय प्रत्याशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सरपंच निर्वाचित किया । यहां तो बता दे कि सरपंच प्रत्याशी कमलेश मीणा को 216 , रामकन्या बाई को 1010 व पूजा मीणा को एक हजार 56 वोट मिले हैं जिसमे से पूजा मीणा 46 वोट से विजय रही है । यहां जैसे ही पूजा मीणा सरपंच पद के लिए विजय हुई तो समर्थकों में जश्न मच गया और एक दूसरे ने जमकर खुशिया मनाई । इस दौरान सरपंच पूजा मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामकन्या बाई के पैर छूकर आशिर्वाद लिया इस दौरान प्रत्याशी राम कन्या बाई के आंसू झलक उठे और गले लगकर आशिर्वाद दिया । देलुन्दा गावँ में पत्नी पूजा मीणा सपरंच बनी थी तो उधर इसी पंचायत के टिकरिया चारणान ग्राम पंचायत से पति दीपक मीणा पूर्व के तीसरे चरण में सरपंच बन चुके थे । दोनों पति - पत्नी सरपंच बने तो परिवार सहित ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और जमकर आतिशबाजी का माहौल रहा है । उधर सरपंच पति दीपक मीणा और सरपंच पत्नी पूजा मीणा ने ईटीवी भारत से कहा है कि ग्राम वालों ने जो हमें आशीर्वाद दिया है हम आशीर्वाद को पूरे 5 साल तक विकास के रूप में कार्य करते रहेंगे । गांव की जो जो भी समस्या है उनका निराकरण करने की पूरी कोशिश करेंगे और जो उत्साह आज के मतदान मैं देखा गया वह बहुत ही सराहनीय था ।


Conclusion:दिन भर रहा है ग्रामीणों का हुझुम सबसे हॉट सीट रही देलुन्दा ग्राम पंचायत में त्रिकोणीय संघर्ष में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थक पोलिंग बूथ से दूर ग्रामीण डटे रहे ओर ग्रामीणों का हुजूम देखा गया । दिनभर चले मतदान में महिला व युवाओं की टोली तो मतदान करने पहुंची ही साथ में बुजुर्ग मतदाता भी अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे जिससे मतदाताओं में उत्साह देखा । यही नहीं इस मतदान केंद्र पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान प्रतिशत रहा है 993 वोटों में से 954 वोट आज के चुनाव में डाले गए हैं यानी करीब 6% से अधिक मतदान प्रतिशत रहा है । बाईट - रामप्रसाद , आरओ बाईट - पूजा मीणा , सरपंच पत्नी बाईट- दीपक मीणा , सरपंच पति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.