बूंदी. जिले में एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है. अब तक 184 लोगों के कोरोना टेस्ट के नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 161 लोगों के कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अन्य रिपोर्ट आना अभी बाकि है. कुछ टेस्ट प्रशासन द्वारा रिपीट भी किए गए हैं.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सरकार द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि हर इलाके में रैंडम टेस्ट लिए जाए, इसको लेकर बूंदी में भी तीन बड़े इलाकों को चिन्हित किया गया है.
पढ़ें- लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
केशवरायपाटन के वार्ड नंबर 14, बूंदी के नैनवा रोड पर वार्ड नंबर 33 और नैनवा के जजावर इलाके में ढाई सौ से अधिक लोगों के रैंडम टेस्ट किये जाएंगे. इसके पीछे सरकार का और हमारा मकसद है कि इन इलाकों में अगर कोई कोरोना वायरस का मरीज छिपा होगा तो वह जांच में पता लग जाएगा. हालांकि, इन इलाकों को जिला प्रशासन ने ही चिन्हित किया है और उसी के तहत 29 अप्रैल से इन इलाकों में टेस्ट लेने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने अपील की है कि 29 अप्रैल से जब टीम इन इलाकों में सर्वे का काम करें तो लोग इस टीम को पूरी जानकारी देने में मदद करें. किसी तरीके से जानकारी नहीं छुपाये और उन्होंने कहा की कोरोना टेस्ट लेने के बाद उन्हें घर में ही रहने की अपील की जाएगी.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
साथ में जिला कलेक्टर ने कहा है कि बूंदी जिले के अंदर जितने भी अंतर प्रवासी और दूसरे राज्य के मजदूर फंसे हुए हैं. उनको लेकर सरकार ने आदेश जारी किया गया है उनकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा है कि जितने भी राज्य के लोग यहां फंसे हुए हैं उनके पास का साधन है तो प्रशासन उन को अनुमति देने के लिए तैयार है.
साथ में जो मजदूर जाने के लिए सक्षम नहीं है उनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उन्हें जल्द राज्य सरकार के पास भिजवाया जाएगा या तो राज्य सरकारों की व्यवस्था करवाएगी.