बूंदी. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व पर जिले के सभी गुरुद्वारों में सजावट की गई है. कई दिन पहले से ही लोग इस पर्व को लेकर तैयारी कर रहे थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार गुरु नानक देव की जयंती को काफी उत्साह के साथ लोग मना रहे हैं और गुरुद्वारों में कई कार्यक्रम इस दौरान हो रहे है.
बता दें कि बालचंद पाड़ा गुरुद्वारे से पंजाबी और सिख समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें आगे-आगे पताका के साथ पंच प्यारे चल रहे थे और बग्गी पर गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे. साथ ही बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में महिला भजन गाती चल रही थी. वहीं शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया.
शोभायात्रा बाल चंद पड़ा गुरुद्वारा से होती हुई सदर बाजार, चोमूखा बाजार, चौहान गेट, नागर सागर कुंड होते हुए सूर्यमल मिश्रण चौराहे पहुंची और यहां से बाईपास रोड स्थित बड़े गुरुद्वारे पहुची. इस दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए. शहर में जगह-जगह पर दोपहर से ही गुरु ग्रंथ का पाठ और शाम को लंगर प्रसादी का आयोजन शुरू हो गया था.
पढ़ेंः बूंदी जनाना अस्पताल में चोरों का आंतक, नर्स बनकर पहुंची महिला आभूषण लेकर फरार
इस मौके पर सिख संगत गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए लोगों की भीड़ रही और आसपास के गुरुद्वारों में यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष शोभयात्रा में उपस्थित रहे. वहीं प्रकाश उत्सव की छोटी काशी में भी धूम है.
सिख समाज के प्रमुख और धर्मगुरू गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि पूरे देश में प्रकाश उत्सव के रूप में गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. गुरु नानक जी कहते है कि अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपज्या, कौन भले कौन मंदे, सभी इंसान उस ईश्वर के नूर से ही जन्मे हैं. इसलिए कोई बड़ा कोई छोटा नहीं है कोई आम या कोई काम नहीं है सब बराबर है.
जोधपुर में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजनः
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में सिख, पंजाबी, सिन्धी समाज के संयुक्त तत्ववावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का गांधी मैदान में आयोजन किया जा रहा है. वहीं शिविर में 550 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : पानी के बिल के जरिए वसूला जा रहा है सीवरेज और कचरा संग्रहण का चार्ज
बता दें कि सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक स्त्री सत्संग जत्थे की ओर से कीर्तन हो रहा है, सुबह 11.30 से शाम 6 तक रागी जत्थों की ओर से कीर्तन प्रस्तुत किए जा रहे है, वहीं शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक पंथ के कीर्तनकार गुरुवाणी विचार और कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. साथ ही कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी का आयोजन होगा. वहीं इस अवसर पर शहर के गुरुद्वारों में विशेष सजावट की गई है.