ETV Bharat / state

बूंदी में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी

बूंदी में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तालेड़ा-बूंदी पंचायत समिति में 32 पंचायत समिति सदस्यों व 8 वार्डों में जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान जारी है. इस बार चुनाव आयोग ने तीन बार मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को जारी करने बात कही है.

bundi news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बूंदी न्यूज
बूंदी में पहले चरण का मतदान जारी
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 3:57 PM IST

बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तालेड़ा बूंदी पंचायत समिति में 32 पंचायत समिति सदस्य और 8 वार्डों में जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान जारी है. यह मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया है.

बूंदी में पहले चरण का मतदान जारी

बता दें कि सोमवार को बूंदी पंचायत समिति में 15 और तालेड़ा 17 वार्ड सदस्यों के पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, यह मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. बूंदी, तालेड़ा पंचायत समिति में मतदान के लिए 293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें बूंदी पंचायत समिति में 146, तालेड़ा पंचायत समिति में 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 2 लाख 20 हजार 394 मतदाता मतदान कर रहे हैं.

साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए 31 जोनल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है और लोग अपने हिसाब से यहां मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके पीछे कोरोना संक्रमण एक महत्वपूर्ण वजह माना जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

मतदान केंद्रों पर इस बार फीसदी भी कम रहने के आसार बताए जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के मतदान फीसदी की बात की जाए तो बूंदी पंचायत समिति में 22 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह तरह तालेड़ा पंचायत समिति में 12 बजे तक 28.75 फीसदी मतदान हुआ है. इसी के तहत बूंदी पंचायत समिति में 15 वार्डों में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और तालेड़ा पंचायत समिति के 17 वार्डों में 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी...

जैसलमेर में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने सोमवार को मोहनगढ़ व नाचना पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे मतदान के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

साथ ही उन्होंने वहां के मतदान केंद्रों का दौरा किया. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत समिति क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग का अवलोकन किया.

यह भी पढ़ें: अलवर में ऐसा क्या हुआ कि DJ संचालकों में हड़कंप मच गया, जानें पूरी हकीकत

साथ ही उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों व मतदान दलों को मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान बाहर कतारों में कोरोना गाइडलाइन की पूरी-पूरी पालना करते हुए मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए. गौरतलब है कि सोमवार को जिले में पहले चरण के मतदान के तहत दो पंचायत समितियों के 39 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है. मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तालेड़ा बूंदी पंचायत समिति में 32 पंचायत समिति सदस्य और 8 वार्डों में जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान जारी है. यह मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया है.

बूंदी में पहले चरण का मतदान जारी

बता दें कि सोमवार को बूंदी पंचायत समिति में 15 और तालेड़ा 17 वार्ड सदस्यों के पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, यह मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. बूंदी, तालेड़ा पंचायत समिति में मतदान के लिए 293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें बूंदी पंचायत समिति में 146, तालेड़ा पंचायत समिति में 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 2 लाख 20 हजार 394 मतदाता मतदान कर रहे हैं.

साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए 31 जोनल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है और लोग अपने हिसाब से यहां मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके पीछे कोरोना संक्रमण एक महत्वपूर्ण वजह माना जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

मतदान केंद्रों पर इस बार फीसदी भी कम रहने के आसार बताए जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के मतदान फीसदी की बात की जाए तो बूंदी पंचायत समिति में 22 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह तरह तालेड़ा पंचायत समिति में 12 बजे तक 28.75 फीसदी मतदान हुआ है. इसी के तहत बूंदी पंचायत समिति में 15 वार्डों में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और तालेड़ा पंचायत समिति के 17 वार्डों में 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी...

जैसलमेर में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने सोमवार को मोहनगढ़ व नाचना पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे मतदान के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

साथ ही उन्होंने वहां के मतदान केंद्रों का दौरा किया. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत समिति क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग का अवलोकन किया.

यह भी पढ़ें: अलवर में ऐसा क्या हुआ कि DJ संचालकों में हड़कंप मच गया, जानें पूरी हकीकत

साथ ही उन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों व मतदान दलों को मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान बाहर कतारों में कोरोना गाइडलाइन की पूरी-पूरी पालना करते हुए मतदान सुनिश्चित हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए. गौरतलब है कि सोमवार को जिले में पहले चरण के मतदान के तहत दो पंचायत समितियों के 39 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है. मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.