बूंदी. देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा 22 मार्च से ही लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगातार बूंदी पुलिस कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. पहले लॉकडाउन में पुलिस ने 1800 से अधिक वाहनों की जब्ती की थी, दूसरे लॉकडाउन में यह संख्या बढ़कर अब 2500 हो गई है.
लगातार सभी नाकों पर पुलिस के जवान तैनात हैं और अनुमति वाहनों को ही आने जाने दिया जा रहा है. जबकि बिना अनुमति पास वाले वाहनों पर कार्रवाई कर उनके वाहनों को जब्त किया जा रहा है. जबकि बूंदी के सदर थाना, कोतवाली थाना और यातायात चौकी पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. इन थानों में वाहनों की खड़ी करने की जगह तक भी नहीं बची है. थाने वाहनों से लबालब हो गए हैं.
पढ़ेंः क्वॉरेंटाइन में लोगों को परोसी जा रही 720 रुपए की थाली, बाहर राशन को तरसी जनता: BJP विधायक
इन वाहनों की जब्ती से बूंदी पुलिस को करीब साढे चार लाख से अधिक का राजस्व भी प्राप्त हुआ है. निरंतर बूंदी पुलिस ऐसे ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. सबसे खास बात यह है कि पुलिस इन वाहनों को किसी भी कंडीशन में छोड़ने को राजी नहीं है. पुलिस प्रशासन का साफ तौर से कहना है कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक वाहन जब्त रहेंगे. जिससे वाहन चालक और नियम तोड़ने वालों लोगों को एक सजा मिल सके.
पढ़ेंः भारत सरकार की परमिशन का इंतजार, हम अपने लोगों को लाने के लिए बिल्कुल तैयारः खाचरियावास
लगातार पुलिस के जवान नाकेबंदी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं. यही नतीजा है कि बूंदी में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज सामने नहीं आया है और लगातार राजस्थान पुलिस के जवान इसी तरह सड़कों पर खड़े होकर कोरोना वायरस के लिए पेहरा दे रहे हैं और लोगों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.