ETV Bharat / state

बूंदी पुलिस का नवाचार, थानों में पुलिसकर्मियों को करवाया जाएगा योगाभ्यास - बूंदी पुलिस न्यूज

पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहे और स्वस्थ्य मन से ड्यूटी करें, इसको लेकर बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में योगाभ्यास करवाने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप किया जाएगा और छुट्टी भी मिलेगी. वहीं ड्यूटी को लेकर रोटेशन प्रणाली अपनाई जाएगी.

Bundi Police Yoga Practice, Bundi Police News
बूंदी में पुलिसकर्मियों को कराया जाएगा योगाभ्यास
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:13 PM IST

बूंदी. प्रदेश के पुलिसकर्मियों की बढ़ती आत्महत्याओं के कारण बूंदी पुलिस ने जवानों के हित में नवाचार किया है. पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहें और स्वस्थ्य मन से ड्यूटी करें, इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराने की बात कही है. हालांकि फिटनेस को लेकर पुलिस लाइन में नियमित रूप से जवानों की परेड होती है.

बूंदी में पुलिसकर्मियों को कराया जाएगा योगाभ्यास

एसपी शिवराज मीणा का मानना है कि नियमित रूप से योगाभ्यास और प्राणायाम से जवानों का आत्म मनोबल बढ़ेगा. साथ ही स्वस्थ रहेंगे और बेहतर रूप से काम कर सकेंगे. तनाव में आकर होने वाले अवसाद नहीं होंगे. बूंदी एसपी ने सभी थानों को आदेश जारी कर दिए हैं. अब जल्द ही जिले के सभी थानों में जवान योगाभ्यास करते हुए नजर आएंगे.

समय-समय पर होगा पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप

लॉकडाउन के दौरान नियमों की पालना करवाने को लेकर पुलिस जवानों ने कड़ी मेहनत की. इस बीच कई पुलिस जवान मानसिक तनाव से भी गुजरे और पुलिसकर्मियों की खुदकुशी के मामले भी बढ़े. इसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिहाज से ये फैसला लिया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा.

पढ़ें- टोंक: तेज रफ्तार ट्रोले की टक्कर से सिपाही की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

लंबे समय की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी हो जाते हैं तनावग्रस्त

हालांकि जिले में किसी पुलिसकर्मी के खुदकुशी करने का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस अधिकारी मानते हैं कि लंबे समय तक ड्यूटी करने के दौरान कई बार पुलिसकर्मी मानसिक तनाव में आ जाते हैं. तनाव होने से पुलिसकर्मियों में चिड़चिड़पन आ जाता है और वो सही तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाह नहीं कर पाते. ऐसे में उनके मनोबल को मजबूत करने उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए योगाभ्यास की पहल की गई है.

समय-समय पर मिलेगी छुट्टी और रोटेशन प्रणाली से लगेगी ड्यूटी

पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए समय-समय पर संपर्क सभा, ऑर्डरली रूम, रोल कॉल और मेडिकल चेकअप आदि प्रभावी माध्यमों का उपयोग किया जाएगा. मंच के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगे. साथ ही सभी जवानों को समय-समय पर अवकाश दिया जाएगा. वहीं बूंदी पुलिस की ओर से रोटेशन प्रणाली के तहत सभी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बूंदी. प्रदेश के पुलिसकर्मियों की बढ़ती आत्महत्याओं के कारण बूंदी पुलिस ने जवानों के हित में नवाचार किया है. पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रहें और स्वस्थ्य मन से ड्यूटी करें, इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराने की बात कही है. हालांकि फिटनेस को लेकर पुलिस लाइन में नियमित रूप से जवानों की परेड होती है.

बूंदी में पुलिसकर्मियों को कराया जाएगा योगाभ्यास

एसपी शिवराज मीणा का मानना है कि नियमित रूप से योगाभ्यास और प्राणायाम से जवानों का आत्म मनोबल बढ़ेगा. साथ ही स्वस्थ रहेंगे और बेहतर रूप से काम कर सकेंगे. तनाव में आकर होने वाले अवसाद नहीं होंगे. बूंदी एसपी ने सभी थानों को आदेश जारी कर दिए हैं. अब जल्द ही जिले के सभी थानों में जवान योगाभ्यास करते हुए नजर आएंगे.

समय-समय पर होगा पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप

लॉकडाउन के दौरान नियमों की पालना करवाने को लेकर पुलिस जवानों ने कड़ी मेहनत की. इस बीच कई पुलिस जवान मानसिक तनाव से भी गुजरे और पुलिसकर्मियों की खुदकुशी के मामले भी बढ़े. इसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिहाज से ये फैसला लिया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा.

पढ़ें- टोंक: तेज रफ्तार ट्रोले की टक्कर से सिपाही की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

लंबे समय की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी हो जाते हैं तनावग्रस्त

हालांकि जिले में किसी पुलिसकर्मी के खुदकुशी करने का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस अधिकारी मानते हैं कि लंबे समय तक ड्यूटी करने के दौरान कई बार पुलिसकर्मी मानसिक तनाव में आ जाते हैं. तनाव होने से पुलिसकर्मियों में चिड़चिड़पन आ जाता है और वो सही तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाह नहीं कर पाते. ऐसे में उनके मनोबल को मजबूत करने उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए योगाभ्यास की पहल की गई है.

समय-समय पर मिलेगी छुट्टी और रोटेशन प्रणाली से लगेगी ड्यूटी

पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए समय-समय पर संपर्क सभा, ऑर्डरली रूम, रोल कॉल और मेडिकल चेकअप आदि प्रभावी माध्यमों का उपयोग किया जाएगा. मंच के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगे. साथ ही सभी जवानों को समय-समय पर अवकाश दिया जाएगा. वहीं बूंदी पुलिस की ओर से रोटेशन प्रणाली के तहत सभी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.