केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन थाना इलाके में रोटेदा के समीप हो रहे बजरी खनन पर पुलिस और चंबल घड़ियाल विभाग की टीम माफियाओं पर सख्त नजर आई. दोनों विभागों की टीमें जाप्तों के साथ बीती रात गश्त में जुटी रही. वहीं सुबह टीम ने चंबल के मार्ग पर जेसीबी से खाई खुदवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया.
गौरतलब है कि कापरेन थाना इलाके के रोटेदा में हो रहे बजरी खनन को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रसारित की थी. इसके पश्चात संभागीय आयुक्त ने मामले में संज्ञान लिया तो पुलिस और चंबल घड़ियाल की टीमें रातभर गश्त में दौड़ती नजर आई. वहीं दोनों विभागों की टीमें माफियाओं के खिलाफ अलर्ट होने से बजरी तस्करों में हड़कंप मचा रहा.
यह भी पढ़ें. गांव गोद लेकर करें योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन : आयुक्त केसी मीणा
कापरेन थाना इलाके के रोटेदा के समीप चंबल नदी में हो रहे बजरी खनन पर अंकुश लगाने में पुलिस और चंबल घड़ियाल की टीम सख्त नजर रही है. शनिवार रात दोनों विभागों की टीमें चंबल की गश्त में जुटी रही. हालांकि, गनीमत रही कि रात को कोई बजरी तस्कर चंबल के समीप नहीं पहुंचा. चंबल घड़ियाल के वनपाल सुमित कनोजिया और कापरेन थानाधिकारी हरलाल मीणा ने मय जाप्ते रातभर गश्त की. वहीं सुबह चंबल के रास्ते पर जेसीबी से खाई लगवा दी. जिससे बजरी खनन पर अंकुश नजर आएगा.
थानाधिकारी हरलाल मीणा और वनपाल सुमित कनोजिया ने कहा कि बजरी खनन पर दोनों विभाग सख्त रहेंगे और संयुक्तरूप से नियमित गश्त की जाएगी. कोई माफिया नजर आता है तो संयुक्त रूप से ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.