ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस 2020 : बूंदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, रक्तदान शिविर का आयोजन

बूंदी पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एसपी शिवराज मीना परेड की सलामी ली. पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित किए. इसके बाद रक्तदान शिविर लगाया गया.

शहीदों को श्रद्धांजलि, Tribute to martyrs
बूंदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:23 PM IST

बूंदी. शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में बुधवार को जिला पुलिस की ओर से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. बीते एक वर्ष में देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर सुनाए. पुलिस जवानों ने सलामी दी और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

बूंदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

पुलिस प्रशासन ने परेड ग्राउंड में शहीदों की याद में पौधारोपण किया. बड़ी संख्या में पौधे रोपकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. जिसमें पुलिस जवानों ने उत्साह से रक्तदान किया. पुलिस जवानों ने 50 यूनिट रक्तदान कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

एसपी शिवराज मीणा ने बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों ने अपनी गौरवशाली परंपराओं को निभाते हुए सदैव त्याग और कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य किया है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश और जनता की सेवा के लिए त्याग और बलिदान की मिसाल कायम करने वाले जांबाज सिपाहियों से प्रेरित होकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। शहीदों के परिजनों के प्रति भी श्रद्धाभाव व्यक्त करते किया.

पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड की जांच क्यों ना केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए : HC

जिले भर के थानों में भी शहीद दिवस मनाया गया. यहां जवानों ने थानों में शहीदों को याद कर उन्हें श्रदांजलि दी. इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया, शहर कोतवाल लोकेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी शौकत अली खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

बूंदी. शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में बुधवार को जिला पुलिस की ओर से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. बीते एक वर्ष में देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर सुनाए. पुलिस जवानों ने सलामी दी और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

बूंदी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

पुलिस प्रशासन ने परेड ग्राउंड में शहीदों की याद में पौधारोपण किया. बड़ी संख्या में पौधे रोपकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. जिसमें पुलिस जवानों ने उत्साह से रक्तदान किया. पुलिस जवानों ने 50 यूनिट रक्तदान कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

एसपी शिवराज मीणा ने बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों ने अपनी गौरवशाली परंपराओं को निभाते हुए सदैव त्याग और कर्तव्य परायणता की भावना से कार्य किया है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश और जनता की सेवा के लिए त्याग और बलिदान की मिसाल कायम करने वाले जांबाज सिपाहियों से प्रेरित होकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। शहीदों के परिजनों के प्रति भी श्रद्धाभाव व्यक्त करते किया.

पढ़ेंः पुजारी हत्याकांड की जांच क्यों ना केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए : HC

जिले भर के थानों में भी शहीद दिवस मनाया गया. यहां जवानों ने थानों में शहीदों को याद कर उन्हें श्रदांजलि दी. इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया, शहर कोतवाल लोकेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी शौकत अली खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.