बूंदी. जिले की सदर थाना पुलिस की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत क्षेत्र के 2 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध रूप से खेत पर की जा रही अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधे बरामद किए हैं. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बूंदी सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि बूंदी एसपी शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल और पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि सिलोर रोड निवासी बनवारी लाल के पास वजनदार अफीम के पौधे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए बनवारी के पास से करीब 7 पौधे जो करीब 500 ग्राम 30 मिलीग्राम वजनी थे, उनको बरामद किया गया है.
उक्त आरोपी ने चोरी छुपे यह पौधे छुपा रखे थे और इनका लेनदेन कर रहा था. सदर थाना पुलिस ने यहां मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई माटुंदा में करते हुए माटुंदा गांव में नहर के पास स्थित नंद लाल उर्फ नंदा जाति माली पर कार्रवाई करते हुए उसके खेत से कुल 22 पौधे जो करीब 3 किलो 60 ग्राम वजनी थे, जिन्हें भी जप्त गया है. वहीं, कार्रवाई में पुलिस की ओर से अफीम के पौधे का अनुज्ञा पत्र मांगा गया था, लेकिन उक्त आरोपी के पास कोई अनुज्ञा पत्र नहीं निकला. ऐसे में पुलिस ने दोनों जगह अफीम की खेती को अवैध करार देते हुए यह कार्रवाई की है.
पढ़ें: जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे
सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि बूंदी पुलिस की अब तक की यह पहली कार्रवाई है. जहां शहर पास स्थित गांव में इस तरीके से चोरी छुपे खेतों पर अफीम की अवैध खेती हो रही थी, जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सदर थाना पुलिस की ओर से सिलोर रोड की कार्रवाई को नमाना थाना पुलिस ने सुपुर्द किया है. जबकि माटुंदा में की गई कार्रवाई को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है. दोनों मामलों में दोनों थाना पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपी काफी लंबे समय से इसी तरह चोरी छुपे अफीम की खेती कर नशे का कारोबार किया करते थे. पुलिस ने सिलोर रोड निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया तो उक्त आरोपी ने अपने काले चिट्ठे खोल दिए और माटुंदा रोड पर चोरी छुपे खेती होने की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने दोनों जगह पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.