केशवरायपाटन(बूंदी). लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय के रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में लगा वॉलीबॉल का नेट पोल विद्यालय प्रशासन ने बुधवार को उखाड़कर हटा दिया. इसकी जानकारी पर अभिभावकों का गुस्सा भड़क गया. अभिभावक विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक कैलाशचंद मालव से नेट पोल को पुनः लगवाने की मांग करने लगे. इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका अकीला बानो अभिभावकों पर बिफर पड़ीं जिससे नाराजगी बढ़ गई.
लाखेरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र के स्कूल मैदान से वॉलीबॉल नेट पोल हटाने से खिलाड़ियों में रोष है. लोग रोजाना यहां वॉलीबॉल की प्रैक्टिस करते हैं. नेट पोल हटाने से बच्चों का अभ्यास भी बंद हो गया है. इस अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि लंबे समय से यहां वॉलीबॉल के नेटपोल लगे हुए थे. स्कूल के छात्र और क्षेत्र के युवक काफी साल से यहां वॉलीबॉल का अभ्यास करते आ रहे हैं. इन दिनों स्कूल में छात्र गतिविधियां बंद है लेकिन बच्चे अभ्यास करने आ रहे हैं. लोगों ने स्कूल प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई है.
यह भी पढ़ें: प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक 21 अगस्त को करेंगे विधानसभा का घेराव
लोगों का कहना है कि नेट पोल हटाने से खेल का अभ्यास बाधित हो जाएगा. अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास पहुंचे तो वहां मौजूद शिक्षिका अभद्रता व्यवहार करने लगीं. इस दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं होती रही. बाद में समझाइस कर मामले को शांत किया गया. अभिभावकों ने ज्ञापन के माध्यम से मामले की जानकारी खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना को भी दी है.