बूंदी. जिले के नैनवा नगरपालिका के कचरा डिपो में मशीन में हाथ फसने से ऑपरेटर की मौत हो गई. ऑपरेटर मशीन में कचरे की तरह कुचल गया और क्षत विक्षप्त हालत में मशीन में फंसा रहा. सूचना पर नैनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य कर्मचारियों की मदद से ऑपरेटर को मशीन से कड़ी मशक्क्त कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- कोटा की बेटी अरुंधति ने मुक्केबाजी में अफ्रीका में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल
घटना की सूचना पर नैनवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को नैनवा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया था और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
जानकारी के अनुसार नैनवा नगरपालिका के कचरा डिपो मे लगी कचरा निस्तारण मशीन सिस्टम मे ऑपरेटर पद पर जगत राम सिंह जयपुर निवासी लगा हुआ था और सफाई कर्मी के रूप में बूंदी के नैनवा नगर पालिका में कचरा निस्तारण डिपो कार्यरत था. यहां ऑपरेटर जगतराम मशीन में कचरा निस्तारण कर रहा था तभी ऑपरेटर का हाथ मशीन में फसने से ऑपरेटर मशीन के पट्टे की चपेट आ गया और मशीन में ऑपरेटर जगतराम फंस गया जिससे ऑपरेटर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं पास में काम कर रहे अन्य लोगों को चिल्लाहट की आवाज सुनाई दी जिस पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां ऑपरेटर मशीन में बुरी तरह से फंसा हुआ था. हादसे की सूचना नैनवा पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कचरा निस्तारण मशीन को खोलकर युवक के शव को बाहर निकाला और नैनवा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- जयपुर: शराब पीने से टोकने पर पति ने पत्नी पर उड़ेला केरोसिन, पत्नी गंभीर रूप से झुलसी
नैनवा पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी. यहां सूचना पर जयपुर से मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने 174 में मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.