बूंदी. शहर में इन दिनों अवैध निर्माण कार्यों की होड़ मची हुई है. शहर के हर इलाके में कई निर्माण कार्य जारी है, ऐसे में बूंदी नगर परिषद को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि, शहर में बिना निर्माण स्वीकृति के कार्य चल रहा है. इस पर बूंदी नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए देवपुरा रोड स्थित दो जगहों पर आलीशान दो मंजिला बिल्डिंग सीज कर दिया.
अतिक्रमण प्रभारी रवि दाधीच ने बताया कि, अवैध रूप से बिल्डिंग बनाई जा रही थी. जिस पर नगर परिषद ने निर्माणकर्ता को नोटिस भेजा था. लेकिन नोटिस का कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में फिर नगर परिषद दस्ते ने निर्माण स्वीकृति लेने के लिए नोटिस भेजा लेकिन निर्माण करता का कोई जवाब नहीं आया. जवाब नहीं आने पर नगर परिषद का अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच गया. पूरी बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की गई. यहां पर नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने सभी मजदूरों को बाहर निकलवाया और एक-एक कर दीवारों पर सीलिंग के नोटिस को चस्पा किया. इसके साथ ही रेड लाइन लगाकर पूरे कार्य को बंद करवाया और सीज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया निर्माणकर्ता मौके से फरार हो गए, मजदूरों की भीड़ मौके पर देखी गई.
ये पढ़ें: JDA ने 100 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
बता दें कि, देवपुरा रोड पर स्थित सीज किए गए दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंग किसी निजी अस्पताल के संचालक का है. वह अपने मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करवाया रहा था. जिस पर नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल यह तो एक कार्रवाई है शहर में इसी तरह कई भवन पर निर्माण कार्य गति पर चल रहा है. नगर परिषद का अतिक्रमण दस्ता किस तरीके से कार्रवाई करेगा यह देखना होगा.