हिंडोली (बूंदी). प्रदेश भर में अवैध बजरी खनन के मामले सामने आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए बूंदी जिले में खनन विभाग और पुलिस की ओर से अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की गई. इस दौरान बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि बजरी परिवहन की लगातार विभाग को शिकायतें मिली रही थी. जिसे लेकर गुरुवार को खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकेबंदी कर इन बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और नाके पर ही बैठे रहे.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूः सुल्ताना में डकैती का अब तक नहीं हुआ खुलासा
इस कार्रवाई की भनक जैसे ही बजरी माफियाओं को लगी तो वहां से गुजरने से पहले ही बजरी माफिया करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रकों में भरी हजारों टन अवैध बजरी को सड़क पर ही हाईवे के नजदीक गिराकर चले गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सड़क पर बजरी के ढेर नजर आए. चतरगंज के नजदीक से भी विभाग ने बजरी को जब्त किया है.