केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में लोग घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर हैं. बाजारों और गलियों में कर्फ्यू जैसा माहौल है. इसी बीच केशवरायपाटन क्षेत्र के देईखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा टीम डॉ.ललित किशोर मीणा, पीएचएस मुकेश शर्मा, एएनएम वन्दना श्रगी और आशा सहयोगनी की अगुवाई में लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गई.
इसके अलावा गुहाटा, कोटाखुर्द में प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा से आए 14 दिनों के लिए होम आइसोलेटेड लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें सोशल डिस्टेंन्स की जानकारी दी गई. कोरोना को हराने के लिए देश के कोने-कोने में डॉकटर्स लगातार प्रयासरत हैं. लाखों लोगों की स्क्रींनिंग, पॉजिटिवस केसेस से डील करना और इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने में डॉकटर्स की टीम पूरी तरह से तत्पर है.
पढ़ें: सेनेटाइजर के छिड़काव को लेकर पूर्व सरपंच और उपसरपंच में मारपीट, वीडियो वायरल
बहरहाल, 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना का कहर बरकरार है. लेकिन इससे बचने के लिए प्रशसान और आम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं.