बूंदी. जिले के नमाना थाना क्षेत्र के आमली गांव में विवाहिता द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर नमाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पीहर व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मृतका के ससुर हरचंदा ने बताया कि मृतका खुशबू मीणा सुबह खेत पर काम कर रही थी. खाना खाने के बहाने वह खेत से घर गई और उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि जब हम घर पर पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर झूली हुई थी. आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना देकर विवाहिता को बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के ससुर ने आरोप लगाया है कि झोपड़ा गांव का निवासी एक युवक उसकी बहू को आए दिन परेशान करता था और फोन कर परेशान करता था. जिसके कारण उसकी बहू ने यह कदम उठाया है.
पढ़ें- नागौर: आपसी विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत, दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
इस मामले में नमाना थाना अधिकारी महेंद्र सिंह का कहना है कि परिवारजनों ने रिपोर्ट दी है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन छेड़छाड़ की घटना का मामला हमारे सामने नहीं आया है. 174 में मर्ग दर्ज किया है. जांच में जो भी सामने आएगा, वह सबके सामने होगा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.