ETV Bharat / state

बूंदीः कार की टक्कर से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:29 PM IST

चार दिन से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे कार दुर्घटना में घायल युवक में से एक युवक ने जयपुर मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चार दिन पूर्व देई की और से आ रही कार ने उनको टक्कर मारी दी थी. जिसके बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.

bundi news, बूंदी सड़क हादसा , नैनवां सड़क हादसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम , टक्कर से घायल युवक
घायल युवक की मौत

नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां में चार दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों मे से एक युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. चार दिन पूर्व तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मारी थी. जिसमें बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हे नैनवां सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया था. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया था.

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

पढ़ेंः नियमों में देरी से नहीं लागू हो पा रहा नया 'उपभोक्ता कानून', शिकायतों के मामलो में राजस्थान तीसरे नंबर पर

जानकारी के अनुसार घायल रईस और सद्दाम नैनवां निवासी है. दोनो भाई देई में वेल्डिंग का काम करते थे और प्रतिदिन नैनवां से देई मोटरसाइकिल से आते जाते थे. चार दिन पूर्व देई की और से आ रही कार ने उनको टक्कर मारी दी थी. जिसके बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. साथ ही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो कर टक्कर के बाद खाई में गिरकर पलट गई थी. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.

नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां में चार दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों मे से एक युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. चार दिन पूर्व तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मारी थी. जिसमें बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हे नैनवां सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया था. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया था.

घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

पढ़ेंः नियमों में देरी से नहीं लागू हो पा रहा नया 'उपभोक्ता कानून', शिकायतों के मामलो में राजस्थान तीसरे नंबर पर

जानकारी के अनुसार घायल रईस और सद्दाम नैनवां निवासी है. दोनो भाई देई में वेल्डिंग का काम करते थे और प्रतिदिन नैनवां से देई मोटरसाइकिल से आते जाते थे. चार दिन पूर्व देई की और से आ रही कार ने उनको टक्कर मारी दी थी. जिसके बाद दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. साथ ही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो कर टक्कर के बाद खाई में गिरकर पलट गई थी. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.

Intro: बूंदी जिले के नैनवाँ क्षेत्र मे चार दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में घायल हुये दो युवकों मे से एक युवक की जयपुर मे इलाज के दोरान हुई मोत । चार दिन पूर्व तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मारी थी बाइक के टक्कर । बाइक सवार दो भाई हुए थे गंभीर घायल घायल । जिन्हे नैनवां chc से प्राथमिक उपचार के बाद किया गया था रेफर ।घायल रईस व सद्दाम नैनवां निवासी है जो देई मे काम करने के लिये अपडाउन करते थे। चार दिन पूर्व स्टेट हाइवे 34 देई थाना क्षेत्र बेरवा का झोपड़ा के पास हुई थी दुर्घटना Body: बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के. देई थाना क्षेत्र में नैनवां- बूंदी मार्ग पर बैरवा का झोपड़ा के पास हुई कार ओर बाइक दुर्घटना मे घायल युवक ने जयपुर में इलाज के दोरान तोडा़ दम। चार दिन पुर्व कार दुर्घटना मे बाइक सवार नैनवां निवासी दो भाई घायल हो गए थे। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया था। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया था।वही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो कर टक्कर के बाद खाई में गिरकर पलट गई थी जानकारी के अनुसार नैनवां निवासी तीस वर्षीय रईस व पच्चीस वर्षीय सद्दाम नैनवां से देई जा रहे थे कि देई की और से आ रही कार ने उनको टक्कर मारी दी।

विजवल - दुर्घटना के बाद मोखे पर पड़े वाहन ओर पलटी कार

विजवल - घायल का चल रहा इलाज जिसकी मोत हो गईConclusion: । चार दिन से मोत ओर जिंदगी की से संघर्ष कर रहे कार दुर्घटना में घायल युवक ने जयपुर मे इलाज के दोरान दम तोड़ दिया । दोनो भाई देई में वेल्डिंग का काम करते थे, दोनों प्रतिदिन नैनवां से देई मोटरसाइकिल से आते जाते थे। वही दुर्घटनातेज रफ्तार कार बेकाबू होकर करीब तीस मीटर जाकर खाई में जा गिरी, वह दुर्घटना के बाद लेकिन कार चालक मौके से फरार हो गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.