बूंदी. जिले के थाना इलाके में एक बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है. जहां पर किसान ने अपने यहां पर खेती कार्य से लगाए गए मजदूर को ही जंजीरों से बांध (laborer was beaten up by tying him with iron chains) दिया. क्योंकि उसने उधार और मजदूरी का अग्रिम भुगतान का पैसा नहीं चुकाया था. उसे घंटों तक जंजीरों से बांध के रखा गया. इस मामले में परिवादी राधेश्याम मेघवाल की तरफ से तालेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले के अनुसार राधेश्याम 3 साल पहले तालेड़ा के अल्फा नगर निवासी परमजीत सिंह के यहां खेती मजदूरी मजदूरी के लिए 70 हजार रुपए सालाना में लगा था. इस दौरान उसने 30 हजार रुपए का कर्जा भी ले लिया. राधेश्याम ने 6 महीने ही काम किया और उसके बाद परमजीत सिंह के फार्म हाउस पर काम छोड़ दिया. राधेश्याम का कहना है कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और वह कई दिनों तक बीमार रहा है इसके चलते काम पर नहीं जा पाया था.
इस काम छोड़ने के बाद परमजीत और उसके अन्य परिजनों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. जिस पर उसने कुछ रुपए लौटाए. साथ ही फसल कटाई का कार्य भी उसने परमजीत और उसके भाई के यहां पर किया. राधेश्याम का कहना है कि 22 मई को परमजीत और उसके भाई उसे उठाकर ले गए और जानवरों के बांधने वाले बाड़े में उसे भी लोहे की जंजीर से बांध दिया. उसको घंटों तक भूखा प्यासा रखा और लोहे के पाइप से की गई मारपीट से उसके चोट भी लगी है.
पढ़े:जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत
राधेश्याम का कहना है कि उसका छोटा भाई रवि शंकर परमजीत के पास पहुंचा, तो उसने कहा कि बकाया पैसा देकर राधेश्याम को छुड़ा ले जाओ. ऐसे में दूसरे किसान के यहां पर राधेश्याम को अग्रिम 1 साल की मजदूरी के लिए रखा और उसके पैसे लेकर परमजीत सिंह को दिए गए. जिसके बाद में उसे छोड़ा गया. इस मामले में रविशंकर ने अपने भाई राधेश्याम के जंजीरों में बंधे हुए फोटो खींच लिए थे. जिनके आधार पर उन्होंने तालेड़ा थाने में अपहरण कर बंधक बनाने मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक केशोरायपाटन शंकर लाल मीणा का कहना है कि यह निंदनीय कार्य है. इसकी शिकायत फरियादी राधेश्याम मेघवाल की तरफ से मिली थी. जिसकी जांच में घटना सत्य पाई गई है. घटनास्थल का मौका नक्शा बना लिया और अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह कानूनन और सामाजिक रूप से घिनौना अपराध है.