बूंदी. 500 वर्षों के लंबी प्रतीक्षा एवं संघर्षों के बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष में बूंदी जिले के 2 लाख 50 हजार हिन्दू परिवारों तक अध्योध्या में पूजित अक्षत, भगवान श्री राम के चित्र व आमंत्रण पत्रक पहुंचाएं जाएंगे.
इसके लिए श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समितियों के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की ओर से श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से हर हिन्दू परिवार को जोड़ा जाएगा. जिला समिति के पालक सत्यनारायण जांगीड़ ने बताया कि इस निमित्त श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा प्रत्येक ग्राम व बस्ती में अध्योध्या में पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक भिजवाएं जा चुके हैं. अब 1 से 10 जनवरी तक गृह संपर्क के तहत अध्योध्या में पूजित अक्षत के द्वारा निमंत्रण दिया जाएगा.
जिले के 2 लाख 50 हजार परिवारों तक होगा संपर्क: श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समिति के बूंदी जिला सह संयोजक संजय नागर ने बताया कि गृह संपर्क के तहत 1-10 जनवरी तक जिले के 2 लाख 50 हजार हिन्दू परिवारों में संपर्क किया जाएगा और हजारों कार्यकर्ता के माध्यम से जिले के सभी 872 गांवों एवं 8 नगरों की सभी 42 बस्तियों में अयोध्या के पूजित अक्षत, भगवान श्रीराम के चित्र एवं आमंत्रण पत्रक पहुंचाए जाएंगे.
पढ़ें: अयोध्या के लिए जयपुर से रवाना हुई श्री राम संदेश पदयात्रा, 22 को पहुंचेगी रामलला दरबार
22 जनवरी को होंगे मंदिर केन्द्रित आयोजन: समिति के जिला संयोजक लोकेश वशिष्ठ ने बताया कि 22 जनवरी को प्रत्येक ग्राम एवं बस्ती में मंदिर केंद्रित कार्यक्रम होंगे. इस निमित्त प्रत्येक ग्राम में मंदिर समितियों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. समिति ने आग्रह किया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में एकत्र होकर भजन कीर्तन करें. शंख ध्वनि, घंटानाद के साथ विजय महामंत्र, श्री राम, जय राम, जय जय राम का 108 बार जाप करें और हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ करें. बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सामूहिक रूप से देखें.