ETV Bharat / state

बूंदीः दो दिवसीय उद्यम समागम-2020 का शुभारंभ, लघु उद्योग को लेकर होगी चर्चा - bundi news

बूंदी में दो दिवसीय उघम समागम कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें जिले भर के औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारी-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं. जिसमें 2 दिनों तक व्यापारिक मुद्दों पर तकनीकी सत्र का आयोजन होगा, जिसमें सरकारी ई-बाजार, सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्योगों की मार्केट तथा कैसे व्यापार का सरलीकरण करें इसको लेकर जानकारी दी जाएगी.

बूंदी न्यूज, bundi news
दो दिवसीय उद्यम समागम शुरू
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 11:18 PM IST

बूंदी. जिले में जिला प्रशासन, उद्यम समागम संस्था और जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम के तहत 28-29 फरवरी को निजी होटल में तकनीकी सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सरकारी ई-बाजार, सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्योगों की मार्केट तथा आसान पहुंच.

निर्यात पैकेजिंग और कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा सुविधा की जानकारी दी जाएगी. दूसरे सत्र में दोपहर को बैंकिंग से क्षेत्र द्वारा उद्यमियों को प्रदत ऋण और अन्य सुविधा औद्योगिक नीतियां योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

दो दिवसीय उद्यम समागम शुरू

इस दौरान समागम का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्य अतिथि होंगे. जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने कहा कि सरकार की जो भी योजना उद्योगों को लेकर चलाई जा रही है. उन सभी की प्रदर्शनी इस समागम में लगाई गई है और 2 दिनों तक जिला उद्योग केंद्र तथा उघम समागम संस्थान की ओर से व्यापारिक में सरलीकरण सहित कई नीतियों को लेकर जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें- प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिसकर्मी पत्र छोड़ लापता, एसपी पर गाली-गलौज करने का लगाया आरोप

बता दें कि जिले में पहली बार जिला उद्यम समागम का आयोजन हो रहा है, जिसमें जिले भर के व्यापारी और बिजनेसमैन शामिल हो रहे और किस तरीके से आज के दौर में बाजार और सरकार की जो नीतियां चलाई जा रही है. उन नीतियों के तहत कैसे काम करें इस बारे में इस समागम में बताया जा रहा है.

बूंदी. जिले में जिला प्रशासन, उद्यम समागम संस्था और जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम के तहत 28-29 फरवरी को निजी होटल में तकनीकी सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सरकारी ई-बाजार, सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्योगों की मार्केट तथा आसान पहुंच.

निर्यात पैकेजिंग और कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा सुविधा की जानकारी दी जाएगी. दूसरे सत्र में दोपहर को बैंकिंग से क्षेत्र द्वारा उद्यमियों को प्रदत ऋण और अन्य सुविधा औद्योगिक नीतियां योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

दो दिवसीय उद्यम समागम शुरू

इस दौरान समागम का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुख्य अतिथि होंगे. जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने कहा कि सरकार की जो भी योजना उद्योगों को लेकर चलाई जा रही है. उन सभी की प्रदर्शनी इस समागम में लगाई गई है और 2 दिनों तक जिला उद्योग केंद्र तथा उघम समागम संस्थान की ओर से व्यापारिक में सरलीकरण सहित कई नीतियों को लेकर जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें- प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिसकर्मी पत्र छोड़ लापता, एसपी पर गाली-गलौज करने का लगाया आरोप

बता दें कि जिले में पहली बार जिला उद्यम समागम का आयोजन हो रहा है, जिसमें जिले भर के व्यापारी और बिजनेसमैन शामिल हो रहे और किस तरीके से आज के दौर में बाजार और सरकार की जो नीतियां चलाई जा रही है. उन नीतियों के तहत कैसे काम करें इस बारे में इस समागम में बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.