नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां उपखंड में शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर सरपंच ने पीड़ित से 2 लाख 11 हजार रुपए ऐंठ लिए. ठगी के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर देई थाना पुलिस ने क्षेत्र के गुढ़ासदावर्तियां पंचायत के सरपंच पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पीड़ित कजोड़ गुर्जर का आरोप है कि गुढ़ासदावर्तिया के भंवरलाल मीणा जो वर्तमान में सरपंच हैं. कुछ दिनों पहले वह आया और मेरे बेटे की शादी करवाने के लिए 2 लाख 11 हजार रुपये का खर्चा बताया. उन्होंने दूसरे ही दिन सरपंच पर भरोसा कर उसे 2 लाख 11 हजार रुपए दे दिये. रुपए लेने के बाद सरपंच उसे और उसके बैटे को भोपाल ले गया. जहां सिद्धी विनायक सेवा संस्थान भोपाल में एक लड़की दिखाई जो उन लोगों को पसंद आ गई.
पढ़ेंः जोधपुर AIIMS के वार्ड बॉय से 2 लाख 15 हजार की ठगी
इसके बाद पीड़ित के बेटे और लड़की दोनों की वरमाला पहनाकर शादी करवा दी गई. इसके बाद जब लड़की को गांव लेकर रवाना हुए तो पीड़ित ने शादी का प्रमाण पत्र मांगा, लेकिन सरपंच ने गांव में ही मंगवा लेने की बात कही. 4-5 दिन बीतने के बाद भी शादी का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया तो पीड़ित को सरपंच पर संदेह हुआ. इसके बाद इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.