बूंदी. जिले में हिण्डोली थाना क्षेत्र के बडानयागांव में पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होने से परेशान पति योगराज कलाल ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा (Husband attempted self immolation in Bundi) ली. योगराज अस्पताल में भर्ती है. पत्नी से नाराज पति ने दो बार चूहे मारने की दवा भी खाई. बच गया तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. गंभीर हालात से झुलसे योगराज कलाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. कलाल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.
जिला चिकित्सालय पहुंची हिण्डोली पुलिस ने योगेश कलाल के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के सबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगराज कलाल और पत्नी अंतिमा कलाल के एक दो वर्ष का बच्चा है.
पढ़ें- राजस्थान में हैवानियत की हद पार, बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाकर मार डाला
पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर आये दिन झगड़ा होता रहता था. इससे परेशान होकर योगराज कलाल ने पहले तो चूहे मारने की दवा भी खाई. चूहे मारने की दवा से नहीं मरने पर योगपरा ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. हादसे में योगराज गंभीर रूप से झुलस गया. योगराज कलाल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. पति-पत्नी के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर होने वाले झगड़े से योगराज कलाल इस कदर परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या करने के लिए पहले चूहे मारने की दवा का सेवन किया. बच गया तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. मामले की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों ने आग बुझाई. उपचार के लिए गंभीर रूप से घायल योगराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.