बूंदी. राजस्थान सरकार शिक्षा को लेकर काफी दावे करती है और तरह-तरह की योजनाएं छात्रों को मुहैया करवाने की बात करती है. इसकी रिपोर्ट जानने के लिए ईटीवी भारत के टीम बूंदी के सथूर गांव पहुंची. जहां पर ईटीवी भारत ने सथूर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ग्राउंड रिपोर्ट को जाना. जहां हमारी रिपोर्ट में पाया गया कि स्कूल भवन पूरी तरह से सुरक्षित तो है, लेकिन हाल ही में हुई बारिश के चलते स्कूल भवन पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. यह भवन काफी पुराना है और इस भवन में करीब 12 कक्षाएं संचालित होती है. जहां पर बारिश के चलते भवन का पूरा कलर हल्का पड़ चुका है, फर्श उखड़ चुकी हैं. यही नहीं कुछ जगह की दीवारें टूटने की कगार पर भी है.
पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: चहुंमुखी विकास तो छोड़ो, यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं
विद्यालय में 1 से12 वीं कक्षा संचालित होती है. इस स्कूल में करीब 532 छात्र-छात्राएं अध्ययन करती है. वर्तमान में इस स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित हो रही है. जिसके चलते छात्र छात्राओं का हुजूम विद्यालय में देखा जा रहा है और छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस स्कूल में अध्यापक भी लगातार अपनी सेवाएं यहां देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमारी पड़ताल में सामने आया कि यहां पर पांच पद रिक्त है. जिनमें से 3 पद शिक्षक के तो 2 पद कर्मचारियों के रिक्त हैं. जिनकी आपूर्ति अगर हो जाए तो यहां के प्रबंधन का कहना है कि काफी बेहतर सुविधाएं यहां हो जाएगी.
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विद्यालय में कुल 12 कक्षाएं हैं, जो 532 छात्र-छात्राओं में कम पड़ती है. जिसके चलते स्कूल प्रबंधक द्वारा दो कक्षाओं की और मांग की गई है जिन्हें जल्द निर्माण कार्य करवाने की बात यहां के स्कूल प्रबंधक द्वारा कही जा रही है. वहीं स्कूल प्रबंधक का कहना है कि शौचालय छात्रों के लिए पूरी संख्या में उपलब्ध है. लेकिन बारिश होने की वजह से वह पूरी तरह से उखड़ चुका है जिसके लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को लेटर लिखकर जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की है.
स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत पोषाहार के लिए अलग से इस विद्यालय में कक्षा बनाया गया था. जहां पर पोषाहार की व्यवस्था भी पूरी तरह से माकूल नजर आई. यहां पर पोषाहार बनाने वाले कर्मचारियों द्वारा समय पर पोषाहार तैयार कर लिया गया और शुद्ध रूप से छात्र-छात्राओं को यह पोषाहार वितरित किया गया. वहीं ईटीवी भारत के कैमरे पर छात्र छात्राओं ने एक ही बात कही की पढ़ाई अच्छी होती है यहां के अध्यापक अच्छे हैं मिड डे मील के तहत मिलने वाला पोषाहार भी अच्छा है, लेकिन भवन निर्माण सही नहीं है अगर भवन और अच्छे हो जाएंगे तो यह विद्यालय और भी अच्छा हो जाएगा.