बूंदी. शहर में कोरोना संक्रमण का पहला केस मिला है. अब तक बूंदी जिले में कोरोन मरीज शहर के अलावा अन्य जगहों पर मिले थे. शहर में कोराना मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, बूंदी में अब कोरोना मरीजों की संख्या 13 तक पहुंच गई है.
नया कोरोना मरीज शहर के विकास नगर एरिया में मिला है. सूचना पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन ने इलाके में जीरो मोबेलिटी घोषित की है. वहीं, करीब 20 से अधिक घरों को चिन्हित किया गया है. उन्हें आइसोलेट रखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि विकास नगर निवासी कोरोना संक्रमित युवक कोटा के विज्ञान नगर में कोरोना काल में हर दिन आता-जाता रहा है. युवक 20 जून को बूंदी में अपने घर पर आया था और फिर 22 जून को वापस कोटा गया. जहां प्रशासन की ओर से युवक का कोरोना टेस्ट करवाया गया. इसके बाद युवक कोरोना पॉजिटिव निकला.
पढ़ें: CM गहलोत ने Tweet कर दिया जागरूकता का संदेश, जानें क्या कहा
इसके बाद कोटा प्रशासन ने बूंदी प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा, तहसीलदार भारत सिंह राठौर, आयुक्त अरुण शर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने इलाके के लोगों से घरों में रहने की अपील की और सैनिटाइजेशन करवाया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों से बात कर युवक के संपर्क में आए लोगों को भी खोजा. साथ ही उनके घर के बाहर प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण वाले पोस्टर चस्पा कर उन्हें होम आइसोलेट रहने के लिए कहा है. युवक के संपर्क में आने वाले आस-पास के करीब 20 घरों को प्रशासन ने चिन्हित किया है और इलाके को पूरी तरह से जीरो मोबेलिटी घोषित करवा दिया है. वहीं, कोरोना संक्रमित युवक का कोटा मेडिकल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: जयपुर में मानसून ने दी दस्तक, औसत से ज्यादा बारिश होने की आशंका
बता दें कि बूंदी में अब तक कुल 13 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं. इनमें से 10 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. साथ ही इन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.