केशवरायपाटन (बूंदी). सहकारिता क्षेत्र की प्रदेश की एक मात्र शुगर मिल वर्ष 2000 से बंद पड़ी है. मिल के पुन: संचालन को लेकर किसानों का धरना पिछले 23 दिनों से जारी है. वहीं दूसरे दिन गुरुवार को भी किसान नेता गिरिराज गौतम का अनशन जारी रहा. मेगा हाईवे के शुगर मिल चौराहे पर संयुक्त किसान समन्यवय समिति शुगर मिल के पुनः संचालन की मांग को लेकर धरना लगा रखा है.
किसानों का कहना है कि पिछले 21 वर्षों से शुगरमिल के चलने की आस लगाए बैठे गन्ना उत्पादक अंशधारी किसान इसलिए आशावादी हो रहे हैं कि कांग्रेस शासन में घाटे का सौदा बताकर हाड़ौती की जीवनदायिनी शुगर मिल को बंद कर दिया गया था. उसको भाजपा ने सरकार बनने पर चलाने का किसानों से वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया.
वर्ष 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शुगर मिल की भूमि पर एक हजार मेगावाट पावर प्लांट लगाने की घोषणा करने से शुगर मिल की 456 बीघा भूमि राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 54 करोड़ रुपए में शुगर मिल से खरीद ली. शुगर मिल की भूमि बिकने से बकाया सभी देनदारियां चुकने के बाद भी शुगर मिल के पास 15 करोड़ की राशि शेष बची हुई है.