ETV Bharat / state

बूंदी : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

बूंदी में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था, तभी वह पानी की मोटर को चालू करने के लिए गया. जहां स्टार्टर में करंट दौड़ गया. जिसके चलते किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, Farmer's death due to current
करंट के चपेट में आने से किसान की मौत
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 2:08 PM IST

बूंदी. जिले में किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के काटी अस्तौली गांव निवासी कैलाश मीणा अपने गांव में खेत पर धान की रोपाई करने के लिए गया था. यहां किसान बीज डालने के बाद अपनी फसल को पानी देने के लिए मोटर पर पहुंचा. यहां किसान ने पानी की मोटर का स्टार्टर शुरू किया ही था उसके हाथ में करंट दौड़ गया और किसान चिल्लाचे हुए नीचे गिर गया.

बूंदी में किसान की मौत

आवाज सुनकर आसपास के लोग खेत पर पहुंचे, तो किसान बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे और किसान को बूंदी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. उधर किसान की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, Farmer's death due to current
जांच में जुटी पुलिस

पढ़ेंः MGNREGA में सृजित हो 100 अतिरिक्त मानव दिवस, केंद्र वहन करे सामग्री मद की संपूर्ण राशि: सीएम गहलोत

फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर परिजनों ने सरकार से किसान की मौत के बाद आर्थिक सहायता की मांग की है. बताया जाता है कि किसान नंगे पैर था और हाथ जैसे ही पानी की मोटर के स्टार्टर पर पड़ा तो किसान को करंट का झटका लगा और झटका लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

बूंदी. जिले में किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के काटी अस्तौली गांव निवासी कैलाश मीणा अपने गांव में खेत पर धान की रोपाई करने के लिए गया था. यहां किसान बीज डालने के बाद अपनी फसल को पानी देने के लिए मोटर पर पहुंचा. यहां किसान ने पानी की मोटर का स्टार्टर शुरू किया ही था उसके हाथ में करंट दौड़ गया और किसान चिल्लाचे हुए नीचे गिर गया.

बूंदी में किसान की मौत

आवाज सुनकर आसपास के लोग खेत पर पहुंचे, तो किसान बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे और किसान को बूंदी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. उधर किसान की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, Farmer's death due to current
जांच में जुटी पुलिस

पढ़ेंः MGNREGA में सृजित हो 100 अतिरिक्त मानव दिवस, केंद्र वहन करे सामग्री मद की संपूर्ण राशि: सीएम गहलोत

फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर परिजनों ने सरकार से किसान की मौत के बाद आर्थिक सहायता की मांग की है. बताया जाता है कि किसान नंगे पैर था और हाथ जैसे ही पानी की मोटर के स्टार्टर पर पड़ा तो किसान को करंट का झटका लगा और झटका लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.