बूंदी. कोटा में फायरिंग कर दहशत फैलाकर फरार हुए दो बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इससे पहले पुलिस को दोनों बदमाशों के तालाब गांव के नजदीक आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तालाब गांव के नजदीक घेराबंदी पुलिस ने की. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया.
बदमाशों की फायरिंग में हिंडोली और बूंदी पुलिस के अधिकारी और कांस्टेबल बाल बाल बच गए. बदमाशों से हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों बदमाश कोटा की बच्चा गैंग के सदस्य हैं. बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि कोटा में एक घर में फायरिंग करने के मामले में फरार हुए रिजवान और नासिर को बूंदी जिले की पुलिस ने तालाब गांव के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें : Vandalism on Toll Plaza : बहरोड़ के जखराना टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, CDR और 5 लाख रुपये भी ले गए बदमाश
उन्होंने बताया कि इसमें कोतवाली, सदर और हिंडौली पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग की है. जिसमें कोतवाल सहदेव मीणा नेतराम और जीतमल, रामराज कांस्टेबल बाल बाल बच गए. जवाबी फायरिंग के दौरान भागने का प्रयास कर रहे रिजवान और नासिर के पैरो में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए हैं. दोनों आरोपी कोटा में पिछले 10 दिनों में कई बार फायरिंग कर कोटा शहर में दहशत फैला चुके हैं. दोनों बूंदी में फरार होने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी था. इन आरोपियों से एक पिस्टल एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं.