बूंदी. नगर परिषद की कचरा गाड़ी में मृत कन्या का भ्रूण (Embryo found dead in Bundi) मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है. मां की भी तलाश की जा रही है.
नगर परिषद की कचरा गाड़ी बिबनवा रोड क्षेत्र से कचरा उठाकर अस्तौली कचरा डिपो पर खाली करने जा रही थी. इस दौरान कचरा खाली करते समय गाड़ी के चालक की नजर नवजात कन्या के भ्रूण पर पड़ी. इसके बाद चालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें.Murder in Ajmer: किशनगढ़ में बुजुर्ग महिला का मिला शव, हत्या की आशंका
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया है कि कचरा गाड़ी के चालक की सूचना पर अस्तौली कचरा डिपो पर पहुंचकर नवजात कन्या के भ्रूण को कब्जे में ले लिया है. भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है. जिसने भी भ्रूण को फेंका है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.