बूंदी. जिल के विद्युत विभाग में तकनीकी सहायक पद पर तैनात एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद निलंबित से परेशान होकर कर्मचारी ने अपने ही विभाग के अधिकारियों के नाम पर सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया और खुदकुशी करने की कोशिश की. तकनीकी सहायक अचेत अवस्था में शहर के एक चौराहे पर पड़ा हुआ मिला, जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची.
यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने में हम सक्षम हैं, राजस्थान में उद्योग बढ़ाएंगेः भंवर जितेंद्र सिंह
मामले में खुलासा हुआ कि युवक बूंदी विद्युत विभाग में तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत है और विभाग में ही तैनात कुछ कर्मचारियों के बीच में गाली-गलौज का मामला था. गाली-गलौज का मामला थाने तक पहुंच गया था, जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने तकनीकी सहायक पद पर तैनात अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया था. बर्खास्तगी से परेशान तकनीकी सहायक ने अपने अधिकारियों के विरुद्ध सस्पेंड ऑर्डर के पीछे दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया. उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे बेवजह फंसाया गया है, जिसकी वजह से उसे सस्पेंड होना पड़ा. अपनी बेगुनाही को लेकर तकनीकी सहायक ने सुसाइड नोट में गुहार लगाई और जहर खाने की बात लिखी है.
![Bundi news, Electrical department, commit suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-bnd-avb-takniki-sahayak-suicide-7204057-hdmp4_20052020203855_2005f_1589987335_275.jpg)
समय रहते लोगों ने तकनीकी सहायक को बूंदी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सा दल युवक के उपचार में जुटे हुए हैं. तकनीकी सहायक की हालत स्थिर बनी हुई है. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. तकनीकी सहायक की खुदकुशी के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी पहुंच गए और मामले में घमासान जारी रहा.
वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने तकनीकी सहायक के बयान लेने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को बयान नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस का कहना है कि जब तक तकनीकी सहायक होश में नहीं आएगा, तब तक मामले में आगे कार्रवाई बढ़ाना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- बस पॉलिटिक्स पर बोले सतीश पूनिया...प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं गहलोत...कांग्रेस मजदूरों के साथ कर रही मजाक
पुलिस तकनीकी सहायक के होश में आने का इंतजार कर रही है. वहीं खुदकुशी की जाने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले से दूरी बना ली है. तकनीकी सहायक के साथ एक और कर्मचारी दीपक कुमार को विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने सस्पेंड किया है. तकनीकी कर्मचारी यूपी के बनारस का रहने वाला है और किराये के मकान में रह कर अपनी नौकरी करता था. फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.