बूंदी. तालेड़ा थाना इलाके में चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर प्यार में पागल एक युवक ने तीन बहनों पर अंधाधुंध चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवतियां गंभीर हालत में हैं, जिन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर तालेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक तालेड़ा थाना निवासी युवती घर से निकली थी. वह शिवाजी नगर के नुक्कड़ पर पहुंची, यहां पप्पू तेली ने युवती को रुकवाया और चाकू से वार करना शुरू कर दिया. युवती अपने आप को बचाती घर पहुंची तो युवक घर पर पहुंच गया और उसकी दोनों बहनों ने बीच-बचाव किया. दोनों बहनों पर भी युवक ने ताबड़तोड़ चाकूबाजी करना शुरू कर दिया. बीच-बचाव में तीनों बहनों ने युवक का सामना किया. लेकिन युवक तीनों युवतियों पर भारी पड़ गया और तीनों को घायल कर वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर के बाद अब जयपुर से 3 युवक गिरफ्तार, कोरोना पॉजिटिव मिलने का फेक मैसेज किया वायरल
चिल्लाहट की आवाज सुनने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो तीनों युवतियां घर के बाहर खून से लथपथ पड़ी थीं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक युवती को गंभीर रूप से चाकू लगने से मौत हो गई. जबकि दो बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें कोटा रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ेंः धौलपुरः शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
सूचना मिलने पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जहां पर शिवाजी नगर इलाके में खून से लथपथ गलियों में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर एसपी शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने युवक द्वारा वारदात में लिया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि युवक तीनों बहनों पर ताबड़तोड़ वार चाकू से किए. सबसे ज्यादा पप्पू तेली ने छोटी बहन पर वार किए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जबकि दोनों बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया है. घायल दो बहनों में से एक बहन की मौत हो गई. ऐसे में दो बहनों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 56 किलो गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि युवक का बड़ी बहन से प्रेम-प्रसंग था, जिसके चलते उसने यह वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल तालेड़ा थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.