केशवरायपाटन (बूंदी). उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने क्षेत्र के टेल क्षेत्र की नहरों की स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर मीणा ने स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी की. वहीं सीएडी तंत्र की व्यवस्थाओं में ढिलाई मिलने पर मीणा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. के सी मीणा ने कापरेन ब्रांच के घाट का बराना हेड, के पाटन ब्रांच के गुहाटा हेड और माखीदा तक का दौरा किया.
वहीं सीएडी अधिकारियों को 24 घंटों में गेज मेंटेन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. बरसाती पानी रोकने के लिए योजना बनाने के जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर से लोगों ने एनीकट बनवा कर क्षेत्र के किसानों की सिंचाई संबंधित समस्या को दूर करने की मांग की है. इस दौरान आयुक्त ने बताया कि इस योजना को लेकर बात चल रही है. शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त मीणा ने उपखण्ड क्षेत्र के दौरे के दौरान कस्बे के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का भी निरीक्षण किया. मीणा ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था और अस्पताल की बिल्डिंग को लेकर मिली समस्याएं को शीघ्र ही दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मीणा ने शीघ्र ही कस्बे कि सीएचसी को मॉडर्न रूप में पेश करने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक लाने से पहले गहलोत संविधान और कानून की ले जानकारी: अर्जुन राम मेघवाल
ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
उपखंड क्षेत्र की टेल क्षेत्र की नहरों का जायजा लेने के बाद उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. संभागीय आयुक्त को उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुड्डा सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. गुड्डा पंचायत के ग्रामीणों ने गुड्डा बांध से आस पास के क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए नहरी पानी देने की मांग की है. इस मौके पर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, सीएडी एक्शन अजय आजाद, सहायक अभियन्ता अनिल तम्बोलिया, पाटन विकास अधिकारी दिवाकर, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मोजूद रहे.