ETV Bharat / state

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, लोगों को हेलमेट किए गए वितरित - Rajasthan news

बूंदी में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. जिसके तहत हेलमेट देकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, Bundi news
बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आरंभ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:30 PM IST

बूंदी. जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सोमवार से शुभारंभ हो गया है. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में बूंदी जिला कलेक्टर और एसपी शिवराज मीणा ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने को लेकर शपथ भी दिलाई है. साथ में आमजन के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर उन्हें निशुल्क हेलमेट भी वितरण किए हैं. जिससे वे सड़क सुरक्षा को लेकर सचेत रह सके.

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आरंभ

बूंदी में सोमवार को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट़ीय सड़क सुरक्षा अभियान (National Road Safety Month in Bundi) का शुभारंभ हुआ. इस दौरान महा कवि सूर्यमल मिश्रण चौराहे पर आयोजित हुए शुभारंभ समारोह में शामिल हुए कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा और जिला परिवहन अधिकारी भगवान कर्मचंदानी ने अभियान का उद्घाटन करते हुए वाहनों के रिफ्लेक्टर लगा कर और आधा दर्जन वाहन चालकों को हेलमेट देकर लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया. साथ ही में उन्होंने स्कूली बच्चों और स्काउट गाइड की ओर से निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिसके बाद अपने हाथों में सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्तियों और होर्डिंग्स लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकली जागरुकता रैली में शामिल स्कूली बच्चे और स्काउट गाइड नारे लगाते हुए शहर के लोगों को जागरुक करते हुए चल रहे थे.

यह भी पढ़ें. शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले, दोनों एपीओ, प्रधानाचार्य को नोटिस

मीडिया से बातचीत करते हुए बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा ने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान में शहर में जगह-जगह लोगों को जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे और कोशिश की जाएगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके. उन्होंने कहा कि 2019 में हादसों में भी कमी आई है और 1 साल में जितनी घायलों की संख्या और मौतों के आंकड़े आते हैं, उन्हें कम करने की कोशिश की जाएगी.

बूंदी. जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सोमवार से शुभारंभ हो गया है. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में बूंदी जिला कलेक्टर और एसपी शिवराज मीणा ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने को लेकर शपथ भी दिलाई है. साथ में आमजन के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर उन्हें निशुल्क हेलमेट भी वितरण किए हैं. जिससे वे सड़क सुरक्षा को लेकर सचेत रह सके.

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आरंभ

बूंदी में सोमवार को 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट़ीय सड़क सुरक्षा अभियान (National Road Safety Month in Bundi) का शुभारंभ हुआ. इस दौरान महा कवि सूर्यमल मिश्रण चौराहे पर आयोजित हुए शुभारंभ समारोह में शामिल हुए कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा और जिला परिवहन अधिकारी भगवान कर्मचंदानी ने अभियान का उद्घाटन करते हुए वाहनों के रिफ्लेक्टर लगा कर और आधा दर्जन वाहन चालकों को हेलमेट देकर लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया. साथ ही में उन्होंने स्कूली बच्चों और स्काउट गाइड की ओर से निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जिसके बाद अपने हाथों में सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्तियों और होर्डिंग्स लेकर शहर के मुख्य मार्गों से निकली जागरुकता रैली में शामिल स्कूली बच्चे और स्काउट गाइड नारे लगाते हुए शहर के लोगों को जागरुक करते हुए चल रहे थे.

यह भी पढ़ें. शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले, दोनों एपीओ, प्रधानाचार्य को नोटिस

मीडिया से बातचीत करते हुए बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा ने कहा कि आज से शुरू हुए इस अभियान में शहर में जगह-जगह लोगों को जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे और कोशिश की जाएगी कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके. उन्होंने कहा कि 2019 में हादसों में भी कमी आई है और 1 साल में जितनी घायलों की संख्या और मौतों के आंकड़े आते हैं, उन्हें कम करने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.