बूंदी. जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, ऐसे में बूंदी के जैतसागर नाले में इस बार भी अतिक्रमण नहीं हटा, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को डर सताने लगा है कि पिछले साल जो कई दिनों तक बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए थे. वह इस साल भी हो जाएंगे. इसी को लेकर क्षेत्रवासियों ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जैतसागर नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की है और बूंदी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बूंदी जिला कलेक्टर ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है कि वह मानसून आने से जो बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हैं. वह इस बार पैदा नहीं होने देंगे और नाले की साफ-सफाई एवं नाले का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा. स्थानीय निवासी रूपेश शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी बाढ़ के हालात पैदा हुए थे, तब भी जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था और सर्वे भी करवाया था. लेकिन आज दिन तक भी जैतसागर नाले का अतिक्रमण नहीं हटाया.
यह भी पढ़ेंः बूंदी: भीषण गर्मी में वन विभाग की घोर लापरवाही, जंगलों में इस बार सूखी पड़ी पानी की खेली
फिर मानसून आने वाला है और प्री-मानसून की बरसात भी होने से ऐसे आसार लग रहे हैं कि नाले में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा होंगे. घरों में पानी जाने सहित बाढ़ की चपेट में घर आ जाएंगे. ऐसे में फिर से हमने जिला प्रशासन के सामने मांग रखी है. जिला प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द हम इस नाले से अतिक्रमाण हटा देंगे.
क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर मानसून के पहले नाले का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो क्षेत्रवासी नियम अनुसार प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. क्योंकि नाले के अतिक्रमण से बाढ़ की चपेट में आने के कारण बड़ा हिस्सा क्षेत्र का प्रभावित होता है. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से प्रशासन नहीं ले रहा है तो क्षेत्रवासियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.