ETV Bharat / state

राजस्थान के 3 युवक कार समेत सिलीगुड़ी की तीस्ता नदी में गिरे, 1 शव बरामद

बूंदी से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए तीन युवक कार समेत 150 फीट नीचे गिर गए. तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक युवक का शव मिल पाया है, जबकि 2 युवकों का अब तक पता नहीं चल सका है.

3 युवक कार समेत सिलीगुड़ी की तीस्ता नदी में गिरे
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:10 PM IST

बूंदी. पश्चिम बंगाल के गंगटोक जा रहे बूंदी शहर के तीन युवकों की कार सिलीगुड़ी के केरोनेशन पुल के यहां तीस्ता नदी में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना पर गुरुवार से स्थानीय पुलिस ने उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है.

दरअसल, चेनरायजी का कटला निवासी अमन गर्ग (26), कागदी देवरा निवासी गोपाल नरवानी (24) और देवपुरा निवासी गौरव शर्मा (28) बुधवार को सुबह 10.30 बजे सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से किराए की कार लेकर गंगटोक के लिए निकले थे. दोपहर 12.30 बजे करीब 34 किमी का सफर तय करने के बाद भू-स्खलन से सड़क पर पड़ी मिट्टी से उनकी कार फिसलकर तीस्ता नदी में गिर गई. हादसे के बाद से ही तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बरसात व नदी में बहाव अधिक होने के कारण गुरुवार देर शाम तक कार व उसमें सवार युवकों के बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी.

राजस्थान के 3 युवक कार समेत सिलीगुड़ी की तीस्ता नदी में गिरे

वहीं, शुक्रवार को घटना स्थल के करीब 40 किलोमीटर दूर गाजोल डोबा के यहां तीस्ता नदी में बूंदी निवासी अमन गर्ग का शव मिला है जिसे मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जानकारी बूंदी पहुंचने के बाद बूंदी से विजय गोयल, गोपाल का भाई दीपक, चाचा टेकचंद, अमन का भाई अंकित व गौरव का भाई आकाश मौके पर पहुंच गए. वहीं बूंदी शहर के लोग तीनों युवकों के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर पर भगवान से परिवारजन आश लगाए बैठे हैं.

गौरतलब है कि गत बुधवार को पर्यटकों से भरी एक इनोवा कार तीस्ता नदी में गिर गयी थी. वाहन में चालक राकेश राई, अमन गर्ग, गौरव शर्मा और गोपाल नरवानी सवार थे. इनमें से अमन गर्ग का शव आज गाजोलडोबा में तीस्ता कैनल से बरामद हुआ. हालांकि, बाकी तीनों लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसी बीच अमन गर्ग के परिवार वालों ने शव की शिनाख्त कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भेज दिया है.

बूंदी. पश्चिम बंगाल के गंगटोक जा रहे बूंदी शहर के तीन युवकों की कार सिलीगुड़ी के केरोनेशन पुल के यहां तीस्ता नदी में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना पर गुरुवार से स्थानीय पुलिस ने उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है.

दरअसल, चेनरायजी का कटला निवासी अमन गर्ग (26), कागदी देवरा निवासी गोपाल नरवानी (24) और देवपुरा निवासी गौरव शर्मा (28) बुधवार को सुबह 10.30 बजे सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से किराए की कार लेकर गंगटोक के लिए निकले थे. दोपहर 12.30 बजे करीब 34 किमी का सफर तय करने के बाद भू-स्खलन से सड़क पर पड़ी मिट्टी से उनकी कार फिसलकर तीस्ता नदी में गिर गई. हादसे के बाद से ही तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बरसात व नदी में बहाव अधिक होने के कारण गुरुवार देर शाम तक कार व उसमें सवार युवकों के बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी.

राजस्थान के 3 युवक कार समेत सिलीगुड़ी की तीस्ता नदी में गिरे

वहीं, शुक्रवार को घटना स्थल के करीब 40 किलोमीटर दूर गाजोल डोबा के यहां तीस्ता नदी में बूंदी निवासी अमन गर्ग का शव मिला है जिसे मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जानकारी बूंदी पहुंचने के बाद बूंदी से विजय गोयल, गोपाल का भाई दीपक, चाचा टेकचंद, अमन का भाई अंकित व गौरव का भाई आकाश मौके पर पहुंच गए. वहीं बूंदी शहर के लोग तीनों युवकों के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही तीनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर पर भगवान से परिवारजन आश लगाए बैठे हैं.

गौरतलब है कि गत बुधवार को पर्यटकों से भरी एक इनोवा कार तीस्ता नदी में गिर गयी थी. वाहन में चालक राकेश राई, अमन गर्ग, गौरव शर्मा और गोपाल नरवानी सवार थे. इनमें से अमन गर्ग का शव आज गाजोलडोबा में तीस्ता कैनल से बरामद हुआ. हालांकि, बाकी तीनों लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसी बीच अमन गर्ग के परिवार वालों ने शव की शिनाख्त कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भेज दिया है.

Intro:बूंदी के चेनरायजी का कटला निवासी अमन गर्ग (26), कागदी देवरा निवासी गोपाल नरवानी (24) और देवपुरा निवासी गौरव शर्मा (28) बुधवार को सुबह 10.30 बजे सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से किराए की कार लेकर गंगटोक के लिए निकले थे। दोपहर 12.30 बजे करीब 34 किमी का सफर तय करने के बाद भू-स्खलन से सड़क पर पड़ी मिट्टी से उनकी कार फिसलकर पास ही तीस्ता नदी में गिर गई। हादसे के बाद से ही तेज बारिश शुरू हो गई।
Body:बूंदी। पश्चिम बंगाल के गंगटोक जा रहे बूंदी शहर के तीन युवकों की कार सिलीगुड़ी के केरोनेशन पुल के यहां तीस्ता नदी में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर गुरुवार से स्थानीय पुलिस ने उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। तेज बरसात व नदी में बहाव अधिक होने के कारण गुरुवार देर शाम तक कार व उसमें सवार युवकों के बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी।आज घटना स्थल के करीब 40 किलोमीटर दूर गाजोल डोबा के यहां तीस्ता नदी में बूंदी निवासी अमन गर्ग का शव मिला है जिसे मोर्चरी में रखवाया है।


घटना की जानकारी बूंदी पहुंचने के बाद बूंदी से विजय गोयल, गोपाल का भाई दीपक, चाचा टेकचंद, अमन का भाई अंकित व गौरव का भाई आकाश मौके पर पहुंच गए। वहीं बूंदी शहर के लोग तीनों युवकों के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही तीनो के परिवारजनो का रो रो कर बुरा हाल और घर पर भगवान से परिवारजन आस लगाए बैठे है।

Conclusion:गौरतलब है कि गत बुधवार को पर्यटकों से भरी एक इनोवा कार तीस्ता नदी में गिर गयी थी। वाहन में चालक राकेश राई, अमन गर्ग, गौरव शर्मा और गोपाल नरवानी सवार थे। इनमें से अमन गर्ग का शव आज गाजोलडोबा में तीस्ता कैनल से बरामद हुआ। हालांकि, बाकी तीनों लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी बीच अमन गर्ग के परिवार वालों ने शव की शिनाख्त कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भेज दिया है।

बाईट - आकास , परिजन
बाईट - पीड़ित की मां
बाईट - पीड़ित के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.