ETV Bharat / state

बूंदीः जोरदार बारिश से मेज नदी में उफान, डूब गई पुलिया - केशवरायपाटन में डूब गई पुलिया

बूंदी के मेज नदी के ऊपरी इलाकों में हो रही बरसात के चलते नदी का जलस्तर अब बढ़ने लगा है. रविवार सुबह नदी में भारी पानी की आवक हुई. जिसके चलते जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते गेण्डोली-झालीजी का बराना के बीच बनी मेज नदी की पुलिया जलमग्न हो गई. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया.

bundi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  केशवरायपाटन में बारिश,  बूंदी में मेज नदी,  केशवरायपाटन में डूब गई पुलिया,  Mage river of bundi
डूब गई पुलिया
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 8:22 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के झालीजी का बराना कस्बे से होकर गुजर रही मेज नदी में रविवार को उफान देखने को मिला. नदी के ऊपरी इलाकों में हुई बरसात से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे झालीजी का बराना के समीप बनी पुलिया जलमग्न हो गई. वहीं पुलिया पर करीब चार फीट पानी की चादर चढ़ने लगी.

आया उफान और डूब गई पुलिया

पुलिया जलमग्न होने से इलाके के दर्जनों गांवों के सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया. वहीं एहतियात के तौर पर गेण्डोली पुलिस सक्रिय नजर आई. उन्होंने लोगों को नदी के समीप नहीं जाने की हिदायत भी दी. गौरतलब है कि पुलिया इस वर्ष में दूसरी बार जलमग्न हुई है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ेंः शाहपुरा: नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 450 लीटर नकली घी के साथ दो गिरफ्तार

300 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, 10 लाख बताई जा रही कीमत

इंदरगढ़ पुलिस ने कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर गश्त के दौरान शनिवार देर शाम को तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक झालावाड़ के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के झालीजी का बराना कस्बे से होकर गुजर रही मेज नदी में रविवार को उफान देखने को मिला. नदी के ऊपरी इलाकों में हुई बरसात से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे झालीजी का बराना के समीप बनी पुलिया जलमग्न हो गई. वहीं पुलिया पर करीब चार फीट पानी की चादर चढ़ने लगी.

आया उफान और डूब गई पुलिया

पुलिया जलमग्न होने से इलाके के दर्जनों गांवों के सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया. वहीं एहतियात के तौर पर गेण्डोली पुलिस सक्रिय नजर आई. उन्होंने लोगों को नदी के समीप नहीं जाने की हिदायत भी दी. गौरतलब है कि पुलिया इस वर्ष में दूसरी बार जलमग्न हुई है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ेंः शाहपुरा: नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 450 लीटर नकली घी के साथ दो गिरफ्तार

300 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, 10 लाख बताई जा रही कीमत

इंदरगढ़ पुलिस ने कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर गश्त के दौरान शनिवार देर शाम को तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक झालावाड़ के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.