ETV Bharat / state

राजस्थान सियासी संकट पर बोले रामनारायण मीणा, वरिष्ठों की अवहेलना के चलते हुई ये हालत

राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है. सीएम गहलोत ने कहा है कि वो सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी बात रखी. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की अवहेलना के चलते सरकार की ये हालत हुई है.

Ramnarayan Meena interview, Congress leader Ramnarayan Meena
राजस्थान सियासी संकट पर बोले रामनारायण मीणा
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:01 PM IST

बूंदी. राजस्थान में इन दिनों सियासी घमासान जोरों पर चल रहा है. कांग्रेस विधायक दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं और अपने-अपने नेताओं को समर्थन देने का दावा कर रहे हैं. शनिवार रात्रि को मुख्यमंत्री आवास पर आपातकाल बैठक बुलाई गई. जहां पार्टी की अंदरूनी बातों को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है.

राजस्थान सियासी संकट को लेकर रामनारायण मीणा से बातचीत (पार्ट-1)

इसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने भी अपनी बात रखी है. विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि मैं कांग्रेस परिवार का सदस्य हूं और कांग्रेस के साथ हूं. वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं ठीक नहीं हैं. सिद्धांतों से पार्टी चलती है, लेकिन गुटबाजी की खबरें मीडिया में सामने नहीं आनी चाहिए. बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी देश के अलग-अलग राज्यों में खरीद-फरोख्त कर रही है. राजस्थान में भी खरीद फरोख्त की कोशिश की गई. कांग्रेस के कुछ विधायक उनके संपर्क में आए, जो सही नहीं था.

राजस्थान सियासी संकट को लेकर रामनारायण मीणा से बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान में कांग्रेस का वरिष्ठ विधायक हूं. मुझे मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो मैं शांत रहा. पार्टी के साथ काम करता रहा और अभी भी साथ हूं. उन्होंने कहा कि देर रात्रि मुख्यमंत्री आवास पर जो बैठक हुई है, वहां कुछ विधायकों ने अपना समर्थन पत्र देते हुए मुख्यमंत्री में आस्था जताई थी, लेकिन मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखता हूं और काफी लंबे समय से कांग्रेस में हूं. मुझे समर्थन पत्र देने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने साफ तौर से कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई बार देखा गया है कि जो कार्यकर्ता नहीं था, वो टिकट लेकर आया. वह संगठन में उच्च पद लेकर आया और कार्यकर्ताओं को कोई जगह नहीं दी. वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया, इसको पार्टी को समझना होगा और जो लोग वरिष्ठ हैं, उन लोगों को पार्टी में जगह देकर मजबूत करना होगा. तभी जाकर कांग्रेस पार्टी मजबूत हो पाएगी. उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ नेता थे, उन वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से दूर रखा और जो छोटे कद के बिना अनुभव के नेता थे उन नेताओं को मंत्री बना दिया, जिससे कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. यही कारण रहा कि कांग्रेस के अंदर दो धड़े बन गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान : CM आवास पर हलचल, मंत्रियों और विधायकों का आना जारी...

विधायक रामनारायण मीणा ने बताया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की है. एसओजी की कार्रवाई से साफ पता लग रहा है कि बीजेपी ने कुछ तो हरकत की थी. लेकिन कांग्रेस सरकार मजबूती वाली सरकार है और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि सरकार 5 साल तक चलेगी.

विधायकों का आलाकमान के पास जाना सही, आला कमान दे ध्यान

कुछ विधायक आलाकमान से अपनी बात को बताने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. इस बात पर विधायक राम नारायण मीणा ने कहा कि ये बिल्कुल सही है. अपनी बात को आलाकमान तक पहुंचाने में कोई दो राय नहीं है. बैठ कर बात होनी चाहिए, ताकि समस्या का हल हो सके. लेकिन मीडिया के अंदर बयानबाजी करके आलाकमान के पास जाना, यह बिल्कुल गलत है. अगर कुछ बात हुई है तो आलाकमान उन विधायकों की बात तो सुने और जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करें.

मंत्रिमंडल का विस्तार हो तो रखा जाए वरिष्ठों का ध्यान

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायक मीणा ने कहा कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि परिवार का मुखिया वरिष्ठ ही होता है. अगर वो नहीं होगा तो परिवार चल नहीं पाएगा. पहले मंत्रिमंडल के में वरिष्ठों का ध्यान नहीं रखा गया, जिस कारण ही सरकार के अंदर दो धड़े हुए हैं. जरूरत है कि सरकार जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करे और वरिष्ठों का ध्यान रखे. अगर सरकार चलानी है तो मुखिया का ध्यान रखना ही होगा. जो काबिल नहीं है, उसे आगे समय देने का इंतजार करना चाहिए.

पढ़ें- बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

विधायक रामनारायण मीणा सांसद रहे हैं और कई बार विधायक भी रहे हैं. वर्तमान में पीपल्दा विधानसभा से विधायक हैं. मीणा समाज के कद्दावर नेता माने जाने के बावजूद विधायक रामनारायण मीणा मंत्री नहीं बन पाए. पार्टी के सियासी ड्रामे पर रामनारायण मीणा ने कहा है कि सरकार ने सीनियर लीडरशिप को दूर रखा. आज उसका नतीजा सरकार भुगत रही है. विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी ही पार्टी के फैसलों पर भी सवाल उठाया है.

बूंदी. राजस्थान में इन दिनों सियासी घमासान जोरों पर चल रहा है. कांग्रेस विधायक दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं और अपने-अपने नेताओं को समर्थन देने का दावा कर रहे हैं. शनिवार रात्रि को मुख्यमंत्री आवास पर आपातकाल बैठक बुलाई गई. जहां पार्टी की अंदरूनी बातों को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है.

राजस्थान सियासी संकट को लेकर रामनारायण मीणा से बातचीत (पार्ट-1)

इसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा ने भी अपनी बात रखी है. विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि मैं कांग्रेस परिवार का सदस्य हूं और कांग्रेस के साथ हूं. वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं ठीक नहीं हैं. सिद्धांतों से पार्टी चलती है, लेकिन गुटबाजी की खबरें मीडिया में सामने नहीं आनी चाहिए. बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी देश के अलग-अलग राज्यों में खरीद-फरोख्त कर रही है. राजस्थान में भी खरीद फरोख्त की कोशिश की गई. कांग्रेस के कुछ विधायक उनके संपर्क में आए, जो सही नहीं था.

राजस्थान सियासी संकट को लेकर रामनारायण मीणा से बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान में कांग्रेस का वरिष्ठ विधायक हूं. मुझे मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो मैं शांत रहा. पार्टी के साथ काम करता रहा और अभी भी साथ हूं. उन्होंने कहा कि देर रात्रि मुख्यमंत्री आवास पर जो बैठक हुई है, वहां कुछ विधायकों ने अपना समर्थन पत्र देते हुए मुख्यमंत्री में आस्था जताई थी, लेकिन मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखता हूं और काफी लंबे समय से कांग्रेस में हूं. मुझे समर्थन पत्र देने की आवश्यकता नहीं है.

उन्होंने साफ तौर से कहा कि कांग्रेस पार्टी में कई बार देखा गया है कि जो कार्यकर्ता नहीं था, वो टिकट लेकर आया. वह संगठन में उच्च पद लेकर आया और कार्यकर्ताओं को कोई जगह नहीं दी. वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया, इसको पार्टी को समझना होगा और जो लोग वरिष्ठ हैं, उन लोगों को पार्टी में जगह देकर मजबूत करना होगा. तभी जाकर कांग्रेस पार्टी मजबूत हो पाएगी. उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ नेता थे, उन वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल से दूर रखा और जो छोटे कद के बिना अनुभव के नेता थे उन नेताओं को मंत्री बना दिया, जिससे कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. यही कारण रहा कि कांग्रेस के अंदर दो धड़े बन गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान : CM आवास पर हलचल, मंत्रियों और विधायकों का आना जारी...

विधायक रामनारायण मीणा ने बताया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की है. एसओजी की कार्रवाई से साफ पता लग रहा है कि बीजेपी ने कुछ तो हरकत की थी. लेकिन कांग्रेस सरकार मजबूती वाली सरकार है और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि सरकार 5 साल तक चलेगी.

विधायकों का आलाकमान के पास जाना सही, आला कमान दे ध्यान

कुछ विधायक आलाकमान से अपनी बात को बताने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. इस बात पर विधायक राम नारायण मीणा ने कहा कि ये बिल्कुल सही है. अपनी बात को आलाकमान तक पहुंचाने में कोई दो राय नहीं है. बैठ कर बात होनी चाहिए, ताकि समस्या का हल हो सके. लेकिन मीडिया के अंदर बयानबाजी करके आलाकमान के पास जाना, यह बिल्कुल गलत है. अगर कुछ बात हुई है तो आलाकमान उन विधायकों की बात तो सुने और जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करें.

मंत्रिमंडल का विस्तार हो तो रखा जाए वरिष्ठों का ध्यान

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायक मीणा ने कहा कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि परिवार का मुखिया वरिष्ठ ही होता है. अगर वो नहीं होगा तो परिवार चल नहीं पाएगा. पहले मंत्रिमंडल के में वरिष्ठों का ध्यान नहीं रखा गया, जिस कारण ही सरकार के अंदर दो धड़े हुए हैं. जरूरत है कि सरकार जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करे और वरिष्ठों का ध्यान रखे. अगर सरकार चलानी है तो मुखिया का ध्यान रखना ही होगा. जो काबिल नहीं है, उसे आगे समय देने का इंतजार करना चाहिए.

पढ़ें- बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस...

विधायक रामनारायण मीणा सांसद रहे हैं और कई बार विधायक भी रहे हैं. वर्तमान में पीपल्दा विधानसभा से विधायक हैं. मीणा समाज के कद्दावर नेता माने जाने के बावजूद विधायक रामनारायण मीणा मंत्री नहीं बन पाए. पार्टी के सियासी ड्रामे पर रामनारायण मीणा ने कहा है कि सरकार ने सीनियर लीडरशिप को दूर रखा. आज उसका नतीजा सरकार भुगत रही है. विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी ही पार्टी के फैसलों पर भी सवाल उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.