बूंदी. जिले की लाखेरी नगर पालिका में एक कांग्रेसी पार्षद को धारधार हथियार लेकर कर्मचारियों को धमकाना व गाली-गलौज करना भारी पड़ गया. गुरुवार को नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने लामबंद होकर एसडीएम और पुलिस को इस मामले में शिकायत देकर ठोस कार्रवाई की मांग की है. इस पर उपखंड अधिकारी के निर्देश पर लाखेरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि नगरपालिका लाखेरी के समस्त स्टाफ ने उपखण्ड अधिकारी को परिवाद देकर पार्षद हरिशंकर उर्फ जुगल किशोर द्वारा 3 जनवरी को तलवार लेकर कार्यालय नगरपालिका के पिछले गेट से प्रवेश कर प्रमोद कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर) व मनोज कुमार (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) स्टोर शाखा प्रभारी के कमरे में तलवार के साथ घुसे और गालीगलौच की. कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद हरिशंकर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: सीकर: फतेहपुर कस्बे में 2 गुटों के झगडे़ में प्रयुक्त हथियार बरामद, एक गिरफ्तार
ये था पूरा मामला: लाखेरी पालिका में कांग्रेसी पार्षद हरिशंकर मेहरा दो अन्य लोगों के साथ कार्यालय में धारधार हथियार लेकर घुसे. घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की है. जिसमें पार्षद और दो अन्य व्यक्ति तलवार और अन्य धारधार हथियार के साथ आए और कर्मचारियों को धमकाते हुए गाली-गलौज करने लगे. कर्मचारियों ने एसडीएम व पुलिस को दिए ज्ञापन में बताया कि पार्षद और उसके दो अन्य साथी पालिका कार्यालय के पीछे वाले गेट से कार्यालय में आए और गाली-गलौज करने लगे.
पढ़ें: झुंझुनूः RAC के जवान की घर में धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या
घटना को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष: इस घटना को लेकर कर्मचारियों में रोष फैल गया. आज सुबह जब पालिका कार्यालय खुला, तो इस बात को लेकर कर्मचारियों में गुस्सा नजर आया. इस बात को लेकर सभी कर्मचारी पहले लाखेरी एसडीएम भावना सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. बाद में कर्मचारियों ने इसकी शिकायत लाखेरी थाने में भी की है.