बूंदी. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामानारायण मीणा ने शुक्रवार को बूंदी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं रोड शो में कांग्रेसी कार्यकर्ता जमकर झूमते नजर आए.
इस दौरान पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, सेवादल के जिलाध्यक्ष महमूद अली सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. यह रोड शो चुनावी कार्यालय भाटिया भवन से शुरू होकर शहर के आजाद पार्क, कांग्रेस कार्यालय, कोटा रोड, इंद्रा मार्केट, चौमुखा बाजार और बालचंद पाड़ा होते हुए बायपास पर सम्पन्न हुआ.
वहीं रामनारायण मीणा ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि यह रोड शो नहीं है. यह जनता का प्यार है, जो देखने को मिल रहा है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 5 सालों में बूंदी के साथ अन्याय हुआ है. किसी समय पर बूंदी में एयरपोर्ट बनना था. लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों ने बूंदी के साथ खिलवाड़ करते हुए कोटा एयरपोर्ट ले गए. लेकिन कोटा में भी एयरपोर्ट की नींव रखी नहीं जा सकी. उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी में उन्हें जिस तरीके से लोगों का प्यार मिल रहा है. उससे उन्हें विश्वास है कि इस सीट पर वे विजय हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत दर्ज हुई तो वे बूंदी में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे. बूंदी को पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां कैसे पर्यटन के विकास हो, उसको अन्य राज्य से जोड़ने का काम किया जाएगा. बूंदी को सीधा अजमेर रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा और बूंदी को पुराने स्वरूप में रखा स्थापित किया जाएगा. यही नही बूंदी को चमकता सितारा बनाया जाएगा.
बता दें कि रामनारायण मीणा बूंदी निवासी और वर्तमान में कोटा के पीपल्दा सीट से विधायक हैं. उनके समाने दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे ओम बिरला हैं. ऐसे में बिरला भी अपना दम दिखा रहे तो रामनारायण मीणा भी कहीं चुनावी दंगल में पीछे नहीं हैं. लगातार कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे उनका वोट बैंक कम हो. दोनों नेताओं द्वारा बूंदी के विकास के आयाम स्थापित किए जाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि जनता किस को दिल्ली पहुंचाती है.