ETV Bharat / state

बूंदी में Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल, एक मंच से 2 अलग-अलग नेताओं ने किया प्रदर्शन - बूंदी न्यूज

महंगाई के विरोध में कांग्रेस बंटी हुई नजर आई. एक ही टेंट के नीचे, एक ही पार्टी के झंड़े के तले अलग-अलग प्रदर्शन नजर आए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बूंदी में भी केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में की जा रही वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया गया.

Bundi news  Petrol-Diesel rate  Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल  बूंदी में Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल  बूंदी न्यूज  राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन
Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:05 PM IST

बूंदी. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बूंदी में भी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. हालांकि, यहां एक ही स्थान पर एक ही मंच से दो बार अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बना रहा.

हुआ यूं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की अगुवाई में उनके समर्थकों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. वहीं कुछ देर बाद उसी स्थान पर उसी मंच से राज्य मंत्री अशोक चांदना ने भी अपने समर्थकों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने तथा आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल की दरों में कमी करने की मांग की.

Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन बूंदी में दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आया. या यूं कहें कि यहां सत्ता और संगठन का आपसी तालमेल नहीं बैठ पाया और दोनों ही दलों ने अलग-अलग रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग उठाई. विरोध प्रदर्शन में देखने की बात यह भी रही कि जिस कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार चिंता जता रहे हैं. उन्हीं की सरकार के मंत्री के सामने कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आए. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता फोटो खींचाने के लिए इतने लालायित नजर आए की धक्का-मुक्की तक यहां पर होती रही.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व देश में फ्री वैक्सीनेशन की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी सत्ता और संगठन में आपसी खींचतान नजर आई थी. तब तो प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा को यहां तक कह दिया था कि यह संगठन का प्रदर्शन है न की किसी मंत्री का. शनिवार को बूंदी में प्रदर्शन के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे मंत्री अशोक चांदना से जब एक ही स्थान पर एक ही मंच से कांग्रेस पार्टी द्वारा दो प्रदर्शन किए जाने का सवाल किया गया तो मंत्री चांदना यह कहते हुए पल्ला झाड़ गए कि प्रदर्शन चालू है कोई पहले आ गया कोई बाद में आया. मंत्री चांदना यहां तक कह गए कि मीडिया को जो न्यूज़ बनानी है बना लें. इसके बाद मंत्री चांदना यहां से सीधे बूंदी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर एवं जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ 1 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बने नए आईसीयू का उद्घाटन भी किया.

प्रतापगढ़ में भी प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर धरना दिया. इस मौके पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि केंद्र का शोषणतंत्र लोकतंत्र पर हावी हो रहा है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल होता जा रहा है. प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर विधायक मीणा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बनाकर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा का चेहरा अब बेनकाब हो गया है, महंगाई बढ़ती जा रही है. अर्थव्यवस्था फेल हो गई है. बेरोजगारी का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया और सरकारी सम्पतियां बेची जा रही हैं. क्या यही भाजपा के दिखाए अच्छे दिन हैं? इस अवसर पर इस अवसर पर नगर परिषद में उपसभापति सेवंतीलाल चंडालिया, सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह आंजना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला महासचिव अविनाश पोरवाल, अशोक पटवा, धमोत्तर उप प्रधान सूरजमल मीणा जिला सचिव अशोक धोबी, प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष अमृता मीणा सहित बड़ी संख्या में पार्षद नगर कांग्रेस पदाधिकारी और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 'राहुल की भजन मंडली नाटक की नौटंकी न करे'

बड़े नेताओं ने धरने से बनाई दूरी

कांग्रेस के इस धरने में कांग्रेस के कई जिलास्तरीय नेता शामिल नहीं हुए. इसे लेकर चर्चाएं चलती रही. धरने में अखिल भारतीय कांग्रेेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र चंडालिया, वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे भानुप्रताप सिंह राणावत और अरनोद क्षेत्र के कतिपय पदाधिकारी नहीं आए. चंडालिया और राणावत विधायक मीणा के चुनाव से पहले से ही साथ थे. बाद में ही प्रत्येक कार्यक्रम में साथ दिखते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों ही नेता विधायक के साथ कम दिखाई दे रहे हैं.

झुंझुनू के पिलानी में पेट्रोल-डीजल और बढ़ी महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

कांग्रेस का पूरे प्रदेश में बढ़ी तेल कीमतों और महंगाई को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. इसी के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया. पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया के नेतृत्व में चिड़ावा के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित दोनों पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद ब्राह्मणो की ढाणी, पिलानी में भी पेट्रोल पम्पो पर प्रदर्शन किया गया.

बढ़ी तेल की कीमतों और महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार

पिलानी विधायक ने ईटीवी भारत राजस्थान से एक्सलुजिव बातचीत में बताया कि बढ़ी तेल की कीमतो व महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार है. मोदी को महंगाई पर काबू पाना होगा नहीं तो देश की जनता उन्हे केन्द्र के राज की सिहासन से हटा देगी. आम जनता इस बात को समझ चुकी है कि बढ़ी तेल की कीमतों व महंगाई के लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

विरोध प्रदर्शन के दौरान चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंद्रा डूडी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पंचायत समिति उप प्रधान विपिन नूनिया, पार्षद राजेन्द्र पाल कोच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश कटारिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सैनी, मेहर कटारिया, राकेश सोनी, संजय नूनिया, विजय डाबला, राधेश्याम सुखाडिया, सूर्यकान्त शर्मा, पार्षद निरंजन सैनी, हरिओम सैनी आदि कई ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बूंदी. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बूंदी में भी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. हालांकि, यहां एक ही स्थान पर एक ही मंच से दो बार अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बना रहा.

हुआ यूं कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की अगुवाई में उनके समर्थकों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए. वहीं कुछ देर बाद उसी स्थान पर उसी मंच से राज्य मंत्री अशोक चांदना ने भी अपने समर्थकों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने तथा आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल की दरों में कमी करने की मांग की.

Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन बूंदी में दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आया. या यूं कहें कि यहां सत्ता और संगठन का आपसी तालमेल नहीं बैठ पाया और दोनों ही दलों ने अलग-अलग रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग उठाई. विरोध प्रदर्शन में देखने की बात यह भी रही कि जिस कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार चिंता जता रहे हैं. उन्हीं की सरकार के मंत्री के सामने कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आए. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता फोटो खींचाने के लिए इतने लालायित नजर आए की धक्का-मुक्की तक यहां पर होती रही.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व देश में फ्री वैक्सीनेशन की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी सत्ता और संगठन में आपसी खींचतान नजर आई थी. तब तो प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा को यहां तक कह दिया था कि यह संगठन का प्रदर्शन है न की किसी मंत्री का. शनिवार को बूंदी में प्रदर्शन के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे मंत्री अशोक चांदना से जब एक ही स्थान पर एक ही मंच से कांग्रेस पार्टी द्वारा दो प्रदर्शन किए जाने का सवाल किया गया तो मंत्री चांदना यह कहते हुए पल्ला झाड़ गए कि प्रदर्शन चालू है कोई पहले आ गया कोई बाद में आया. मंत्री चांदना यहां तक कह गए कि मीडिया को जो न्यूज़ बनानी है बना लें. इसके बाद मंत्री चांदना यहां से सीधे बूंदी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर एवं जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ 1 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बने नए आईसीयू का उद्घाटन भी किया.

प्रतापगढ़ में भी प्रदर्शन

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर धरना दिया. इस मौके पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि केंद्र का शोषणतंत्र लोकतंत्र पर हावी हो रहा है. गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल होता जा रहा है. प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर विधायक मीणा ने कहा कि महंगाई को मुद्दा बनाकर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा का चेहरा अब बेनकाब हो गया है, महंगाई बढ़ती जा रही है. अर्थव्यवस्था फेल हो गई है. बेरोजगारी का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया और सरकारी सम्पतियां बेची जा रही हैं. क्या यही भाजपा के दिखाए अच्छे दिन हैं? इस अवसर पर इस अवसर पर नगर परिषद में उपसभापति सेवंतीलाल चंडालिया, सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह आंजना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला महासचिव अविनाश पोरवाल, अशोक पटवा, धमोत्तर उप प्रधान सूरजमल मीणा जिला सचिव अशोक धोबी, प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष अमृता मीणा सहित बड़ी संख्या में पार्षद नगर कांग्रेस पदाधिकारी और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 'राहुल की भजन मंडली नाटक की नौटंकी न करे'

बड़े नेताओं ने धरने से बनाई दूरी

कांग्रेस के इस धरने में कांग्रेस के कई जिलास्तरीय नेता शामिल नहीं हुए. इसे लेकर चर्चाएं चलती रही. धरने में अखिल भारतीय कांग्रेेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र चंडालिया, वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे भानुप्रताप सिंह राणावत और अरनोद क्षेत्र के कतिपय पदाधिकारी नहीं आए. चंडालिया और राणावत विधायक मीणा के चुनाव से पहले से ही साथ थे. बाद में ही प्रत्येक कार्यक्रम में साथ दिखते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों ही नेता विधायक के साथ कम दिखाई दे रहे हैं.

झुंझुनू के पिलानी में पेट्रोल-डीजल और बढ़ी महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

कांग्रेस का पूरे प्रदेश में बढ़ी तेल कीमतों और महंगाई को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया है. इसी के तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया. पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया के नेतृत्व में चिड़ावा के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड स्थित दोनों पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद ब्राह्मणो की ढाणी, पिलानी में भी पेट्रोल पम्पो पर प्रदर्शन किया गया.

बढ़ी तेल की कीमतों और महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार

पिलानी विधायक ने ईटीवी भारत राजस्थान से एक्सलुजिव बातचीत में बताया कि बढ़ी तेल की कीमतो व महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार है. मोदी को महंगाई पर काबू पाना होगा नहीं तो देश की जनता उन्हे केन्द्र के राज की सिहासन से हटा देगी. आम जनता इस बात को समझ चुकी है कि बढ़ी तेल की कीमतों व महंगाई के लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में वैक्सीनेशन : वैक्सीन लगवाने में पिछड़ी महिलाएं, 52 प्रतिशत पुरुष वैक्सीनेट...अब तक 1.86 करोड़ का वैक्सीनेशन

विरोध प्रदर्शन के दौरान चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंद्रा डूडी, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पंचायत समिति उप प्रधान विपिन नूनिया, पार्षद राजेन्द्र पाल कोच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश कटारिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सैनी, मेहर कटारिया, राकेश सोनी, संजय नूनिया, विजय डाबला, राधेश्याम सुखाडिया, सूर्यकान्त शर्मा, पार्षद निरंजन सैनी, हरिओम सैनी आदि कई ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.