बूंदी. जिले में सीआईडी सीबी के डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता वार्षिक निरीक्षण पर रहे ओर सर्किट हाउस पहुंचे. यहां बूंदी एसपी शिवराज मीणा ने उनकी अगुवाई की. डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद सीधा पुलिस लाइन निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जवानों से बातचीत की. वहां मौजूद कार्यालयों में डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता ने फाइलों की भी जांच की और पुलिस जवानों से सवाल-जवाब करते हुए नजर आए. उसके बाद डीआइजी सुरेंद्र गुप्ता ने बूंदी जिले के सभी सीओ की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों और गंभीर मसलों पर चर्चा की, साथ ही उन्हें समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए.
वहीं, उनके दौरे को लेकर बूंदी पुलिस ने विशेष तैयारी की. कोतवाली थाने व सदर थाने सहित सीओ ऑफिस में औचक निरीक्षण को लेकर लवाजमा तैनात रहा. औचक निरीक्षण करने के बाद डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि बूंदी में वार्षिक निरीक्षण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली को देखा है और जांचा है, यहां व्यवस्थाएं माकूल नजर आई है. अच्छा कार्य करने पर उन्होंने बूंदी पुलिस की पीठ भी थपथपाई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान भवन निर्माण सहित कई अन्य समस्याएं सामने आई है, जिसका निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूंदी पुलिस जो कार्य कर रही है, वो सराहनीय है गंभीर मसलों को कुछ दिनों में हल कर देना वह लंबित प्रकरणों की पेंडिंसी कम करने जैसी बातें बूंदी पुलिस की कुशलता को दर्शाती है.
पढ़ें: अलवर: मोती डूंगरी के मुख्य डाकघर में आयोजित हुई लोक अदालत, उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतों का रहा अंबार
वहीं, मीडियाकर्मियों द्वारा थानों में स्टाफ की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी गुप्ता ने कहा कि ये समस्या अकेले बूंदी की नहीं है, पूरे राजस्थान की है. थानों में स्टाफ कम रहता है और जो स्टाफ मिलता है, उसी से ही काम चलाना होता है. सरकारी प्रक्रिया है, जैसे-जैसे भर्ती होती है, वैसे-वैसे स्टाफ को लगाया जाता है.
बूंदी सदर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में डेढ़ माह पूर्व हरजी कंजर की मौत मामले में आरोप झेल रहे 6 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सीआईडी सीबी ही मामले की जांच कर रही है, वहीं सीआईडी सीबी के डीआईजी दौरे पर रहने के दौरान डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता ने इस मसले पर भी बूंदी पुलिस से फीडबैक लिया है.