ETV Bharat / state

बूंदी में भी क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में विशेष प्राथनाएं, सांता क्लॉज ने दिए गिफ्ट

छोटी काशी के गिरजाघरों में क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बूंदी के गिरजाघरों में सुबह से ही सभी की खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की गई. क्रिसमिस ट्री सजे और सांता क्लॉज ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे.

Christmas Celebration in Bundi, Santa giving gifts, क्रिसमस की धूम
बूंदी में क्रिसमस की धूम
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 4:55 PM IST

बूंदी. छोटीकाशी के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंजे. चारों ओर हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई पड़ी. क्रिसमिस ट्री सजे और सांता ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चर्च में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखाई पड़ी. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रार्थना स्थलों पर पहुंचे. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी .

बूंदी में क्रिसमस की धूम

पढ़ें: क्रिसमस की खुशियों में डूबा मसीह समाज, एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला

शहर के होटलों में भी क्रिसमस की धूम देखी गई. विदेशी पर्यटकों के परिवारों ने यहां केक काटे. शहर में जगह-जगह सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट दिया. बच्चे सांता क्लॉज को देखकर काफी खुश होते नजर आए. बच्चों ने सांता के साथ डांस और मस्ती भी की.

पढ़ें: जयपुर में कैंसर पीड़ित बच्चों ने मनाया क्रिसमस, चित्तौड़गढ़ में भी सेलीब्रेशन

शहर के इमानुएल बिलवर्च चर्च में भी विशेष प्रार्थना आयोजित की गई. यहां पर सेलीब्रेट कर रहे ऐलेन ने बताया, कि पिछले सात दिनों से क्रिसमस का उत्साह है. गिरजाघरों में विशेष सजावट की गई और शहर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई. मिठाई बांटकर प्रभु यीशु का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें, कि ईसाई धर्म को मानने वाले ईसा मसीह को ईश्वर की संतान मानते हैं . उनका मानना है, कि प्रभु यीशु इस दुनिया में लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए आए थे.

बूंदी. छोटीकाशी के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंजे. चारों ओर हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई पड़ी. क्रिसमिस ट्री सजे और सांता ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चर्च में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखाई पड़ी. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रार्थना स्थलों पर पहुंचे. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी .

बूंदी में क्रिसमस की धूम

पढ़ें: क्रिसमस की खुशियों में डूबा मसीह समाज, एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला

शहर के होटलों में भी क्रिसमस की धूम देखी गई. विदेशी पर्यटकों के परिवारों ने यहां केक काटे. शहर में जगह-जगह सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट दिया. बच्चे सांता क्लॉज को देखकर काफी खुश होते नजर आए. बच्चों ने सांता के साथ डांस और मस्ती भी की.

पढ़ें: जयपुर में कैंसर पीड़ित बच्चों ने मनाया क्रिसमस, चित्तौड़गढ़ में भी सेलीब्रेशन

शहर के इमानुएल बिलवर्च चर्च में भी विशेष प्रार्थना आयोजित की गई. यहां पर सेलीब्रेट कर रहे ऐलेन ने बताया, कि पिछले सात दिनों से क्रिसमस का उत्साह है. गिरजाघरों में विशेष सजावट की गई और शहर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई. मिठाई बांटकर प्रभु यीशु का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें, कि ईसाई धर्म को मानने वाले ईसा मसीह को ईश्वर की संतान मानते हैं . उनका मानना है, कि प्रभु यीशु इस दुनिया में लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए आए थे.

Intro:पूरे देश में आज क्रिसमस की धूम है । बूंदी जिले में भी क्रिसमस की धूम रही गिरजा घरों में सुबह से ही विशेष आराधना की गई । प्रांत में जन-जन की खुशहाली की प्रार्थना की गई । परंपराओं के मुताबिक 24 दिसंबर की आधी रात को ठीक 12:00 बजे यीशु दुनिया में आए थे इसलिए गिरजाघरों में आधी रात को विशेष प्रार्थना की जाती है कैरोल गाए जाते हैं और अगले दिन धूमधाम से त्योहार मनाया जाता है ।


Body:बूंदी में क्रिसमस की धूम रही छोटीकाशी के गिरजाघरों में क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया। गिरजाघरों में सुबह से विशेष आराधना की गई प्रार्थना में जन जन की खुशहाली की प्रार्थना की गई । प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंजे चारो ओर हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई पड़ी तो किसमिस ट्री सजे और संता ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे । साथ ही शहर के सभी प्रमुख चर्च में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखाई पड़ी बच्चे- बुजुर्ग और युवा ही नहीं बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रार्थना में स्थलों पर पहुंचे उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी । इधर शहर के पेन गेस्ट हाउस में होटलों में भी क्रिसमस की धूम देखी गई विदेशी पर्यटक परिवार ने साथ मे केक भी काटे । शहर में जगह-जगह सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट दी बच्चे सांता क्लॉज को देखकर काफी खुश होते हुए भी नजर आए साथ ही बच्चों ने सांता के साथ डांस और मस्ती भी की । शहर के इमानुएल बिलवर्च चर्च में भी विशेष प्रार्थना आयोजित की गई यहां पर सेलेब्रेट कर रहे ऐलेन ने बताया कि पिछले 7 दिनों से क्रिसमस का उत्साह धूमधाम से मनाया जा रहा है और सुबह शाम गिरजाघरों में विशेष सजावट की गयी और शहर की खुशहाली के लिए दुआ गयी । उपहार के रूप में मीठा मुंह करवाया जा रहा है और यीशु का संदेश आमजन में पहुंचाया जा रहा है ।




Conclusion:परंपराओं के मुताबिक 24 दिसंबर की आधी रात को ठीक 12:00 बजे यीशु दुनिया में आए थे इसलिए गिरजाघरों मैं आधी रात को विशेष प्रार्थना की जाती है कि करोल गाये जाते हैं और अगले दिन धूमधाम से त्योहार मनाया जाता है । इसाई लोग ईसा मसीह को ईश्वर की संतान मानते हैं । ईसाई का मानना है कि जिसस इस दुनिया में लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए आए थे ।

बाईट - एलेन एलेक्स ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.