नैनवां (बूंदी). जिले के नैनवां में गुढ़ा गोपालजी गांव के पढ़ने वाले बच्चों के लिए इन दिनों स्कूल तक का रास्ता काफी मुश्किलों भरा हो गया है. यहां पर विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने के लिए भारी कीचड़ में से हो कर गुजरना पड़ता है.
एकतरफ जहां सरकार की ओर से शिक्षा के लिए स्कूलों में हर प्रकार की सुविधाएं बच्चों को दी जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की ओर से स्कूल तो बनवा दिया जाता है लेकिन उनके स्कूल पहुंचने तक के रास्ते को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिससे विद्यालय में आने-जाने के लिए शिक्षकों और बच्चों को बारिश में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.
पढ़ें: 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
बता दें कि स्कूल के रास्ते को सही कराने के लिए शिक्षकों ने कई बार ग्राम पंचायत और शिक्षा विभाग सहित विकास अधिकारी तक को प्रार्थना पत्र लिखित में दिया है. जिसके बाद भी अभी तक स्कूल के रास्ते को सही करवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं स्कूल के रास्ते में कीचड़ होने से अब परिजन भी बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर देते हैं.