केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के लाखेरी थाना इलाके के एक गांव में ट्रांसफार्मर के निकले हुए तारों की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव का पंचनामा करवाने से इनकार कर दिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. दो घंटे तक पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमावली गांव निवासी दीपक पुत्र मोडू मकान के पीछे गाय को छोड़ने बाड़े में गया था. इस दौरान वहां लगे ट्रांसफार्मर के अर्थिंग के तार से निकले थे, जिनकी चपेट में बालक आ गया. जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पास गुजर रहे युवक की नजर लड़के पर पड़ी तो युवक ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी.
पढ़ें- दो पति कर रहे महिला पर पत्नी होने का दावा...कहानी जान दंग रह जाएंगे
ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी और विद्युत आपूर्ति बंद करवाई. जानकारी मिलने पर लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में शव को घटनास्थल से हटवाया है. ग्रामीणों ने शव को मौके पर पंचनामा करवाने से इनकार किया और मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग की.
पढ़ें- पति और पत्नी के आपसी झगड़े ने ले ली बेटी की जान...आरोपी पिता गिरफ्तार
थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर और प्रशासन की दो घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीण माने. जिसके बाद राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाखेरी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सात दिने में मुआवजा दिलाने और परिवार में किसी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.