बूंदी. अभिभाषक परिषद के विभिन्न पदों को लेकर आज संपन्न हुई चुनाव में अध्यक्ष पद के चतुष्कोणीय मुकाबले में चंद्रशेखर शर्मा विजय हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश कुमार गुप्ता को 80 वोटों से हराया. अध्यक्ष पद के चुनाव में चंद्रशेखर शर्मा को 174 मत मिले. दिलीप सिंह गौड़ को 51, जगदीश कुमार गुप्ता को 94, नागेंद्र सिंह हाडा को 31 मत मिले. वहीं 4 मत खारिज हुए.
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर नारायण सिंह गौड़ विजय हुए. उन्होंने सीधे मुकाबले में पवन कुमार मलिक को 120 वोटों से हराया. सचिव पद पर संजय कुमार जैन ने सीधे मुकाबले में प्रदीप कुमार शर्मा को 200 मतों से हराया. सहसचिव पद पर कविता कहार 11 मतों से विजय हुई. सह-सचिव पद के लिए हुए चुनाव में अभिमन्यु सिंह हाडा को 64, किशन लाल वर्मा को 119, सुरेंद्र कुमार मेघवाल को 35 मत मिले. वहीं कविता कहार को 130 मत मिले. इसके साथ ही पुस्तकालय सचिव पद पर सुरेंद्र वर्मा 28 मतों से विजय रहे. उन्होंने कृष्ण मुरारी दाधीच को सीधे मुकाबले में 18 मतों से हराया. सुरेंद्र कुमार वर्मा को 188 व कृष्ण मुरारी दाधीच को 160 मत मिले.
पढ़ें: 'वन बार वन वोट' के तहत पहली बार ई-मतदाता पर्ची से वकीलों ने किया मतदान, कल होगी मतगणना
कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार लाठी 41 मतों से विजय हुए. कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में रणवीर सिंह को 58, संजय शर्मा को 126, सुरेंद्र कुमार लाठी को 165 मत मिले. वहीं पांच सदस्य अजय सिंह मीणा, जितेंद्र कुमार जैन, नईम हुसैन, शाइस्ता परवीन, उमाशंकर नगर निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभी निर्वाचित पदाधिकारी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोहनलाल जैन, निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक परिषद बूंदी अब्दुल हनीफ अंसारी, अनुराग शर्मा, रवि कुमार शर्मा, कन्हैयालाल मीणा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पढ़ें: निर्विरोध हुए दी बार एसोसिएशन चाकसू के चुनाव, एनएल शर्मा तीसरी बार बने अध्यक्ष
मुख्य चुनाव अधिकारी सोहन लाल जैन व अनुराग शर्मा ने बताया कि अभिभाषक परिषद के विभिन्न पदों को लेकर आज सुबह 9 बजे से ही मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं अन्य पद के लिये खड़े हुए प्रत्याशी बार रूम के बाहर खड़े होकर अभिभाषकों से अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए. सहायक चुनाव अधिकारी अब्दुल हनीफ अंसारी, रवि कुमार शर्मा, कन्हैया लाल मीणा ने चुनाव प्रक्रिया में अपना योगदान दिया.