ETV Bharat / state

चामुंडा माता और डोबरा महादेव आज भी बूंदी की कर रहे हैं रक्षा...जानिए इनका शौर्य इतिहास - Rajasthan

बूंदी में पग-पग पर मंदिर है लेकिन इन मंदिरों का इतिहास किसी शौर्य से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव और चामुंडा माता की. दोनों मंदिरों का अलग इतिहास रहा है. यहां रियासत काल से डोबरा महादेव और चामुंडा माता राज दरबार के कुल देवी-देवता रहे हैं जो दरबार में मुसीबत आने पर अपना चमत्कार दिखाते हुए आए हैं.

chamunda-mata-and-dobra-mahadev-are-still-protecting-bundis
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:29 PM IST

बूंदी. शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर डोबरा महादेव और चामुंडा माता का मेला आयोजित हुआ. इस दौरान सुबह से ही दोनों मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां हर साल सावन मास में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता का मंदिर और डोबरा महादेव का मंदिर है. जहां पर तारागढ़ की पहाड़ी के पीछे फुल सागर रोड पर पैदल और वाहनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही तारागढ़ पर भी पैदल जाने का रास्ता है. मेले के मौके पर चामुंडा माता का विशेष शृंगार किया गया. लोगों ने माता को प्रसाद और चुनरी चढ़ाई. शाम को शहर में गढ़ पैलेस के नीचे मेले आयोजित हुआ. जहां बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की दुकानें सजाई गई जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

चामुंडा माता और डोबरा महादेव आज भी बूंदी की कर रहे हैं रक्षा

चामुंडा माता के इतिहास
चामुंडा माता की पुजारी कजोडी बाई ने बताया कि चामुंडा माता जब अपने रूप में आती थी तो वह अच्छे-अच्छे को हाथ पर खड़ी कर देती थी. माता का चमत्कार रियासत कालीन से ही नजर आता हुआ आया है. यह माता राजघराने की कुलदेवी रही हैं. यहां पर जो वीर शासक रहे हैं वह अपने काम या युध्द में लड़ने से पहले माता के दरबार में हाजिरी लगाते थे और उसी के बाद माता उन्हें हां कर दे दी थी तो वह युद्ध में कूद जाते थे और उनकी फतेह होती थी. यह चमत्कार आज भी कायम है और हर सावन मास के अष्टमी के दिन माता का मेला लगता है. जहां पर हाडौती और प्रदेश भर के श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं जहां प्रसाद और चुन्नी चढ़ाते हैं. यहां पर हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

डोबरा महादेव का इतिहास
डोबरा महादेव के महंत ओम प्रकाश बृजवासी ने बताया कि मेले के अवसर पर महादेव का विशेष शृंगार किया गया. रघुनाथ जी और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई. लोगों ने महादेव को तरह-तरह के प्रसाद चढ़ाएं. इस दौरान महंत ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि जहां पर यह मंदिर स्थित है वहां पहले हनुमान जी विराजे थे क्योंकि पास ही में एक कुंड था जो कुंड अभी बनाया है. इस कुंड में हनुमान जी की प्रतिमा मिली थी और हनुमान जी के प्रतिमा को यहां के दरबार ने प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी.

जब बूंदी में दरबार शासक के समय मुसीबत आई तो वहां के धार्मिक लोगों ने कहा कि डोगरा महादेव के कुंड में जो हनुमान जी की मूर्ति पानी में है उसे बाहर निकाला जाए और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाए तो उस समय बूंदी के दरबार ने उस कुंड से जिसे दोबारा महादेव का कुंड कहा जाता है, वहां हनुमान जी की मूर्ति को निकलवाया और दोबारा महादेव के परिसर में हनुमान जी की मंदिर को बनाया गया. साथ ही हनुमान जी के मंदिर के साथ-साथ रघुनाथ जी का भी मंदिर स्थापित किया गया.

उसी के बाद से यहां पर महादेव की मूर्ति लगाई गई और महादेव का श्रृंगार किया गया. बताया जा रहा है कि इस महादेव मंदिर परिसर को बूंदी दरबार की सेना के लिए रखा जाता था. यहां पर बूंदी दरबार की सेना विश्राम करती थी क्योंकि जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है उस जगह पर आसानी से देखा नहीं जा सकता. यानि बूंदी की जितनी भी पहाड़ियां है उस पहाड़ियों में से सबसे बीचो बीच में डोगरा महादेव है तो ऐसा में दुश्मनों की नजर महादेव पर स्थान पर नहीं आती थी. जिससे बूंदी दरबार डोबरा महादेव को छावनी के लिए उपयोग में लेता था और अपनी सेना को वहीं पर तैनात रखता था.

साथ ही बहुत सी बार दरबार भी कुछ अपनी हाजिरी लगाते थे. चामुंडा माता और दूसरा माता का अपना अलग अलग इतिहास रहा है लेकिन रियासत काल में दोनों कुलदेवता और देवी के रूप में प्रख्यात है, जिनका चमत्कार आज भी बूंदी शहर में माना जाता है और लोग माता और महादेव के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं.

बूंदी. शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर डोबरा महादेव और चामुंडा माता का मेला आयोजित हुआ. इस दौरान सुबह से ही दोनों मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां हर साल सावन मास में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता का मंदिर और डोबरा महादेव का मंदिर है. जहां पर तारागढ़ की पहाड़ी के पीछे फुल सागर रोड पर पैदल और वाहनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही तारागढ़ पर भी पैदल जाने का रास्ता है. मेले के मौके पर चामुंडा माता का विशेष शृंगार किया गया. लोगों ने माता को प्रसाद और चुनरी चढ़ाई. शाम को शहर में गढ़ पैलेस के नीचे मेले आयोजित हुआ. जहां बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की दुकानें सजाई गई जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

चामुंडा माता और डोबरा महादेव आज भी बूंदी की कर रहे हैं रक्षा

चामुंडा माता के इतिहास
चामुंडा माता की पुजारी कजोडी बाई ने बताया कि चामुंडा माता जब अपने रूप में आती थी तो वह अच्छे-अच्छे को हाथ पर खड़ी कर देती थी. माता का चमत्कार रियासत कालीन से ही नजर आता हुआ आया है. यह माता राजघराने की कुलदेवी रही हैं. यहां पर जो वीर शासक रहे हैं वह अपने काम या युध्द में लड़ने से पहले माता के दरबार में हाजिरी लगाते थे और उसी के बाद माता उन्हें हां कर दे दी थी तो वह युद्ध में कूद जाते थे और उनकी फतेह होती थी. यह चमत्कार आज भी कायम है और हर सावन मास के अष्टमी के दिन माता का मेला लगता है. जहां पर हाडौती और प्रदेश भर के श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं जहां प्रसाद और चुन्नी चढ़ाते हैं. यहां पर हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

डोबरा महादेव का इतिहास
डोबरा महादेव के महंत ओम प्रकाश बृजवासी ने बताया कि मेले के अवसर पर महादेव का विशेष शृंगार किया गया. रघुनाथ जी और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई. लोगों ने महादेव को तरह-तरह के प्रसाद चढ़ाएं. इस दौरान महंत ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि जहां पर यह मंदिर स्थित है वहां पहले हनुमान जी विराजे थे क्योंकि पास ही में एक कुंड था जो कुंड अभी बनाया है. इस कुंड में हनुमान जी की प्रतिमा मिली थी और हनुमान जी के प्रतिमा को यहां के दरबार ने प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी.

जब बूंदी में दरबार शासक के समय मुसीबत आई तो वहां के धार्मिक लोगों ने कहा कि डोगरा महादेव के कुंड में जो हनुमान जी की मूर्ति पानी में है उसे बाहर निकाला जाए और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाए तो उस समय बूंदी के दरबार ने उस कुंड से जिसे दोबारा महादेव का कुंड कहा जाता है, वहां हनुमान जी की मूर्ति को निकलवाया और दोबारा महादेव के परिसर में हनुमान जी की मंदिर को बनाया गया. साथ ही हनुमान जी के मंदिर के साथ-साथ रघुनाथ जी का भी मंदिर स्थापित किया गया.

उसी के बाद से यहां पर महादेव की मूर्ति लगाई गई और महादेव का श्रृंगार किया गया. बताया जा रहा है कि इस महादेव मंदिर परिसर को बूंदी दरबार की सेना के लिए रखा जाता था. यहां पर बूंदी दरबार की सेना विश्राम करती थी क्योंकि जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है उस जगह पर आसानी से देखा नहीं जा सकता. यानि बूंदी की जितनी भी पहाड़ियां है उस पहाड़ियों में से सबसे बीचो बीच में डोगरा महादेव है तो ऐसा में दुश्मनों की नजर महादेव पर स्थान पर नहीं आती थी. जिससे बूंदी दरबार डोबरा महादेव को छावनी के लिए उपयोग में लेता था और अपनी सेना को वहीं पर तैनात रखता था.

साथ ही बहुत सी बार दरबार भी कुछ अपनी हाजिरी लगाते थे. चामुंडा माता और दूसरा माता का अपना अलग अलग इतिहास रहा है लेकिन रियासत काल में दोनों कुलदेवता और देवी के रूप में प्रख्यात है, जिनका चमत्कार आज भी बूंदी शहर में माना जाता है और लोग माता और महादेव के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं.

Intro:बूंदी में पग पग पप मंदिर है लेकिन इन मंदिरों का इतिहास किसी शौर्य से कम नहीं है । हम बात कर रहे हैं तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव चामुंडा माता की दोनो यानी माता व महादेव का अलग इतिहास रहा है । यहां रियासत काल से डोबरा महादेव चामुंडा माता राज दरबार के कुल देवी- देवता रहे हैं जो दरबार में मुसीबत आने पर अपना चमत्कार दिखाते हुए आए हैं। माता व महादेव का चमत्कार आज भी काम है और हर वर्ष श्रावण मास के अष्टमी पर 1 दिवसीय से मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रदेश भर से लोग माता व महादेव के मंदिर पर दर्शन करने पहुंचते हैं और उनकी मनोकामना पूरी होती है तो वह भोग व गोट का आयोजन कर अपने धर्म को पूरा करते हैं ।


Body:बूंदी शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर डोबरा महादेव व चामुंडा माता का मेला आयोजित हुआ। इस दौरान सुबह से ही दोनों मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । यहां हर साल सावन मास में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है । शहर के तारागढ़ की पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता का मंदिर डोबरा महादेव का मंदिर है । जहां पर तारागढ़ की पहाड़ी के पीछे फुल सागर रोड पर पैदल व वाहनो से श्रद्धालु पहुंचते हैं । साथ ही तारागढ़ पर भी पैदल जाने का रास्ता है । मेले के मौके पर चामुंडा माता का विशेष शृंगार किया गया लोगों ने माता को प्रसाद व चुनरी चढ़ाई । शाम को शहर में गढ़ पैलेस के नीचे मेले आयोजित हुआ। जहां बच्चों के खिलौने व खाने-पीने की दुकानें सजाई गई जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।


Conclusion:चामुंडा माता के इतिहास

चामुंडा माता की पुजारी कजोडी बाई ने बताया कि चामुंडा माता जब अपने रूप में आती थी तो वह अच्छे-अच्छे को हाथ पर खड़ी कर देती थी । माता का चमत्कार रियासत कालीन से ही नजर आता हुआ आया है । यह माता राजघराने की कुलदेवी रही है यहां पर जो जो वीर शासक रहे हैं वह अपने काम या युध्द में लड़ने से पहले माता के दरबार में हाजिरी लगाते थे और उसी के बाद माता उन्हें हां कर दे दी थी तो वह युद्ध में कूद जाते थे और उन्हें फतेह होती थी । यह चमत्कार आज भी कायम है और हर सावन मास के अष्टमी के दिन माता का मेला लगता है। जहां पर हाडौती भर व प्रदेश के श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं जहांप्रसाद व चुन्नी चढ़ाते हैं। यहां पर हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है ।

डोबरा महादेव का इतिहास

डोबरा महादेव के महंत ओम प्रकाश बृजवासी ने बताया कि मेले के अवसर पर महादेव का विशेष शृंगार किया गया। रघुनाथ जी और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई । लोगों ने महादेव को तरह-तरह के प्रसाद चढ़ाएं । इस दौरान महंत ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि जहां पर यह मंदिर स्थित है वहां पहले हनुमान जी विराजे थे। क्योंकि पास ही में एक कुंड था जो कुंड अभी बनाया है । इस कुंड में हनुमान जी की प्रतिमा मिली थी और हनुमान जी के प्रतिमा को यहां के दरबार ने प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। जब बूंदी में दरबार शासक के समय मुसीबत आई तो वहां के धार्मिक लोगों ने कहा कि डोगरा महादेव के कुंड में जो हनुमान जी की मूर्ति पानी में है उसे बाहर निकाला जाए और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाए तो उस समय बूंदी के दरबार ने उस कुंड से जिसे दोबारा महादेव का कुंड कहा जाता है वहां हनुमान जी की मूर्ति को निकलवाया और दोबारा महादेव के परिसर में हनुमान जी की मंदिर को बनाया गया। साथ ही हनुमान जी के मंदिर के साथ-साथ रघुनाथ जी का भी मंदिर स्थापित किया गया । उसी के बाद से यहां पर महादेव की मूर्ति लगाई गई और महादेव का श्रृंगार किया गया। बताया जा रहा है कि इस महादेव मंदिर परिसर को बूंदी दरबार की सेना के लिए रखा जाता था ।यहां पर बूंदी दरबार की सेना विश्राम करती थी । क्योंकि जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है उस जगह पर आसानी से देखा नहीं जा सकता। यानी बूंदी की जितनी भी पहाड़ियां है उस पहाड़ियों में से सबसे बीचो बीच में डोगरा महादेव है तो ऐसा में दुश्मनों की नजर महादेव पर स्थान पर नहीं आती थी । जिससे बूंदी दरबार डोबरा महादेव को छावनी के लिए उपयोग में लेता था और अपनी सेना को वहीं पर तैनात रखता था । साथ ही बहुत सी बार दरबार भी कुछ अपनी हाजिरी लगाते थे । चामुंडा माता व दूसरा माता का अपना अलग अलग इतिहास रहा है लेकिन रियासत काल में दोनों कुलदेवता वह देवती के रूप में प्रख्यात है जिनका चमत्कार आज भी बूंदी शहर में माना जाता है और लोग माता व महादेव के दरबार में हाजिरी लगाने पूछते हैं ।

बाईट - कजोडी बाई , चामुंडा माता पुजारी
बाईट - ओमप्रकाश ब्रजवासी , महंत , डोबरा महादेव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.