केशवरायपाटन (बूंदी). नगर पालिका में नया बोर्ड बनने के कुछ दिन ही बीते है कि जिम्मेदार पदों पर बैठें नेताओं के परिजनों के बीच मतभेद खुलने लग गए हैं. पार्षद के पारिवारिक कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष की पत्नी और पालिका उपाध्यक्ष के पति के बीच कहासुनी हो गई.
केशोरायपाटन कस्बे के मात्रा रोड पर रात आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल कराड़ की पत्नी शोभा चंदेल को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का मामला सामने आया. पुलिस ने चंदेल की रिपोर्ट पर नगरपालिका उपाध्यक्ष के पति पंकज गोचर सहित चार लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी लखनलाल मीणा ने बताया कि चंदेल ने रिपोर्ट में बताया कि पंकज गोचर भी कार्यक्रम में थे तब राजनीतिक कहासुनी हुई. दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. चंदेल ने उसके साथ अभद्रता कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- डूंगरपुर: स्टाफ की कमी झेल रहा आसपुर अस्पताल, मरीज परेशान
रिपोर्ट के आधार पर गणेश गुर्जर उर्फ पंकज गोचर, धर्मराज गोचर, शेषपाल गुर्जर व दिलीप गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्जकर लिया. दूसरी ओर पार्षद मनजीत मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मंजू चंदेल और शोभा चंदेल ने पंकज गोचर को धारा तीन में फंसाने और नगर पालिका में नहीं घुसने देने की धमकी दी. पुलिस ने इस रिपोर्ट को जांच में ले लिया. धारा तीन के मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक करेंगे. नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति पंकज ने झूठी रिपोर्ट की बात कहते हुए पुलिस उपअधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की.