ETV Bharat / state

बूंदी में दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार, लू के थपेड़ों से लोग परेशान - record breaking heat

बूंदी में दूसरे दिन यानि आज (27) मई को भी तेज गर्मी का दौर बरकरार रहा. 50 डिग्री तापमान ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से बदहाल कर दिया है. वहीं, लू के थपेड़े, मानो आसमान से आग बरसा रहे हों. ऐसे में लोग घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं.

राजस्थान में नौतपा  रिकॉर्ड तोड़ गर्मी  गर्मी का सीजन  bundi news  temperature in bundi  gimmick in rajasthan  record breaking heat
दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:31 PM IST

बूंदी. नौतपा में बूंदी का तापमान रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. दूसरे दिन भी बूंदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दूसरा दिन रहा है. शाम तक लू के थपेड़े चलते रहे, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. प्रचंड गर्मी से सड़कों का तारकोल भी पिघलने लगा है.

दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार

बता दें कि मंगलवार को भी नगर परिषद ने शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया था. वहीं आज दोपहर बाद भी उसी तरह पानी का छिड़काव करवाया गया. ताकि लोगों को लू के थपेड़े से बचाया जा सके. लोग अपने मुंह को ढककर निकल रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके. उधर, शहर में शीतल पेय और फल की बिक्री बढ़ रही है. लेकिन लोग सुबह और शाम को ही खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, बाकी समय घरों में कैद रह रहे हैं.

बता दें कि बूंदी में कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया, लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर लोगों को परेशानी में डाल रहा है. भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 6 बजे भी 30 डिग्री सेल्सियस तापमान था. सुबह 7 बजे 31, 8 बजे 33, 9 बजे 36, 10 बजे 40, 11 बजे 44, 12 बजे से 12:47 तक 50 डिग्री तक पहुंच गया. कल शाम 7 बजे सूर्यास्त के बाद भी 42 डिग्री का तापमान रहा और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही थीं. देर रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा और एसी-कूलर भी गर्मी के आगे फेल साबित होते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इन दिनों उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में शुष्क हवाएं चल रही हैं, जो गर्म इलाकों से आने के कारण यहां भी हिटवेव के हालात पैदा करती हैं. शुष्क इलाके की हवाएं नम नहीं होने के कारण सुखी होती हैं. इन दिनों नौतपा चल रहा है. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं. इससे तापमान बढ़ता है. मई के अंतिम सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है. यही कारण रहा कि नौतपा के दौरान बूंदी में चौथे दिन भी 50 डिग्री का तापमान बना हुआ है.

बूंदी. नौतपा में बूंदी का तापमान रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. दूसरे दिन भी बूंदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दूसरा दिन रहा है. शाम तक लू के थपेड़े चलते रहे, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. प्रचंड गर्मी से सड़कों का तारकोल भी पिघलने लगा है.

दूसरे दिन भी 50 डिग्री तापमान बरकरार

बता दें कि मंगलवार को भी नगर परिषद ने शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया था. वहीं आज दोपहर बाद भी उसी तरह पानी का छिड़काव करवाया गया. ताकि लोगों को लू के थपेड़े से बचाया जा सके. लोग अपने मुंह को ढककर निकल रहे हैं, ताकि गर्मी से राहत मिल सके. उधर, शहर में शीतल पेय और फल की बिक्री बढ़ रही है. लेकिन लोग सुबह और शाम को ही खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, बाकी समय घरों में कैद रह रहे हैं.

बता दें कि बूंदी में कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया, लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर लोगों को परेशानी में डाल रहा है. भीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 6 बजे भी 30 डिग्री सेल्सियस तापमान था. सुबह 7 बजे 31, 8 बजे 33, 9 बजे 36, 10 बजे 40, 11 बजे 44, 12 बजे से 12:47 तक 50 डिग्री तक पहुंच गया. कल शाम 7 बजे सूर्यास्त के बाद भी 42 डिग्री का तापमान रहा और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही थीं. देर रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा और एसी-कूलर भी गर्मी के आगे फेल साबित होते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इन दिनों उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में शुष्क हवाएं चल रही हैं, जो गर्म इलाकों से आने के कारण यहां भी हिटवेव के हालात पैदा करती हैं. शुष्क इलाके की हवाएं नम नहीं होने के कारण सुखी होती हैं. इन दिनों नौतपा चल रहा है. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं. इससे तापमान बढ़ता है. मई के अंतिम सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है. यही कारण रहा कि नौतपा के दौरान बूंदी में चौथे दिन भी 50 डिग्री का तापमान बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.