ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते बूंदी कोर्ट में घुसने पर लगी पाबंदी

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:35 PM IST

कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभिभाषक परिषद ने बूंदी अदालत परिसर को एक बार फिर से आम कामकाज के लिए बंद करने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने लोगों से बिना किसी जरूरी काम के अदालत परिसर में ना आने की अपील भी की है.

bundi news rajasthan news
बूंदी कोर्ट को आम कामकाज के लिए किया गया बंद

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए चौथी बार बूंदी अदालत परिसर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है. सिर्फ जरूरी काम वाले अधिवक्ताओं और लोगों को ही कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. बाकी सभी लोगों को गेट से ही वापस भेजा जा रहा है.

बूंदी कोर्ट को आम कामकाज के लिए किया गया बंद

जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभिभाषक परिषद ने शनिवार को बूंदी अदालत परिसर को एक बार फिर से आम कामकाज के लिए बंद करने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने लोगों के बिना किसी बड़े या जरूरी काम के अदालत परिसर में ना आने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने अभिभाषक परिषद से जुड़े सदस्यों से कहा है कि वो भी जहां तक हो ऑनलाइन ही अपनी तारीख और पेशी करें. बिना किसी जरूरी काम के अदालत परिसर नहीं आएं.

ये भी पढ़ेंः Special: कोरोना काल में बूंदी के प्रसिद्ध लाख के चूड़े के कारोबार पर भी पड़ी कोरोना की मार, हजारों परिवार परेशान

बता दें कि, शुक्रवार को अदालत परिसर का न्यायिक अधिकारियों ने भी दौरा किया था. उस दौरान यहां पर कई अधिवक्ता बिना मास्क के काम करते हुए दिखाई दिए तो उन्हें न्यायिक अधिकारियों ने फटकार भी लगाई थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों को अदालत परिसर में प्रवेश देने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके तहत शनिवार को अदालत परिसर का एक मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. जबकि दूसरे मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जो वहां आने वाले लोगों को पूछताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं. साथ में जरूरी काम होने पर ही उन्हें अदालत में अंदर जाने दिया जा रहा है. सबसे मास्क लगाने की अपील की जा रही है और बार-बार सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. आज इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अदालत परिसर में काफी कम भीड़ देखी गई और कोरोना गाइडलाइन का भी पालन होता हुआ नजर आया.

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए चौथी बार बूंदी अदालत परिसर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है. सिर्फ जरूरी काम वाले अधिवक्ताओं और लोगों को ही कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. बाकी सभी लोगों को गेट से ही वापस भेजा जा रहा है.

बूंदी कोर्ट को आम कामकाज के लिए किया गया बंद

जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभिभाषक परिषद ने शनिवार को बूंदी अदालत परिसर को एक बार फिर से आम कामकाज के लिए बंद करने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने लोगों के बिना किसी बड़े या जरूरी काम के अदालत परिसर में ना आने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने अभिभाषक परिषद से जुड़े सदस्यों से कहा है कि वो भी जहां तक हो ऑनलाइन ही अपनी तारीख और पेशी करें. बिना किसी जरूरी काम के अदालत परिसर नहीं आएं.

ये भी पढ़ेंः Special: कोरोना काल में बूंदी के प्रसिद्ध लाख के चूड़े के कारोबार पर भी पड़ी कोरोना की मार, हजारों परिवार परेशान

बता दें कि, शुक्रवार को अदालत परिसर का न्यायिक अधिकारियों ने भी दौरा किया था. उस दौरान यहां पर कई अधिवक्ता बिना मास्क के काम करते हुए दिखाई दिए तो उन्हें न्यायिक अधिकारियों ने फटकार भी लगाई थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों को अदालत परिसर में प्रवेश देने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके तहत शनिवार को अदालत परिसर का एक मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है. जबकि दूसरे मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जो वहां आने वाले लोगों को पूछताछ करने के बाद ही प्रवेश दे रहे हैं. साथ में जरूरी काम होने पर ही उन्हें अदालत में अंदर जाने दिया जा रहा है. सबसे मास्क लगाने की अपील की जा रही है और बार-बार सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. आज इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अदालत परिसर में काफी कम भीड़ देखी गई और कोरोना गाइडलाइन का भी पालन होता हुआ नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.