बूंदी. जिले के नैनवां थाना इलाके में जजावर गांव के नजदीक एक नाड़ी में बहने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों ही बच्चे नहाने गए थे. नहाते समय ही गहराई में चले गए. नाड़ी का बहाव भी तेज हो गया, जिसके चलते वह बह गए. दोनों बच्चों की जानकारी उनके कपड़े बाहर पड़े होने से ग्रामीणों को मिली. उसके बाद उन्होंने रेस्क्यू के लिए सरपंच और अन्य लोगों से संपर्क किया. बड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला है. जिसके बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम नैनवा अस्पताल में करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेः राजस्थान: खनन क्षेत्र में नहाने गए 4 पाक विस्थापित बच्चे डूबे
पानी ज्यादा होने की वजह से डूबे बच्चेः नैनवां थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा का कहना है कि मृतकों में 12 वर्षीय धनराज बैरवा और 11 वर्षीय अंकित बैरवा हैं. इन दोनों के नाड़ी में पानी ज्यादा होने की वजह से डूबने की जानकारी मिली थी. परिजन अगली फसल की तैयारी के लिए खेत को तैयार कर रहे थे. दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ खेत पर गए थे. जहां से नहाने नाड़ी पर चले गए थे. सूचना मिलने पर नैनवां पुलिस वह सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पूर्व ही ग्रामीणों ने शव बार निकाल लिया था.
फेफड़ों में पानी भर जाने से हुई मौतः परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोनों की मौत फेफड़ों में पानी भर जाने के चलते हो गई थी. जजावर सरपंच राम प्रकाश धाकड़ ने बताया कि परिजनों के साथ दोनों बच्चे गए थे. खेलते-खेलते पास की नाड़ी में चले गए थे. दोनों को तैरना नहीं आता था. अंकित बैरवा के पिताजी जयपुर में रहकर मजदूरी करते हैं. उसकी मां भी नहीं है. ऐसे वह अपने दादा-दादी के पास ही रहता था. मौत की सूचना मिलने पर नैनवा एसडीएम व नैनवां तहसीलदार ने परिजनों के घर पहुंच कर सांत्वना दी है.